गाजियाबाद में नर्सिंग दाखिले के नाम पर 40 हजार की ठगी, महिला पर केस दर्ज
यूपी के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक महिला ने युवक से नर्सिंग में दाखिला दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये ठग लिए। आरोप है कि महिला ने फर्जी रसीद दी और विरोध करने पर धमकाया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में रहने वाले एक युवक से बीएससी नर्सिंग में दाखिला दिलाने के नाम पर एक महिला ने 40 हजार रुपये ठग लिए। आरोप है कि आरोपी महिला ने उसे फर्जी दाखिला रसीद भी दी।
पीड़ित को जब ठगी का पता चला और उसने विरोध किया तो आरोप है कि आरोपी महिला ने उसे धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कनावनी स्थित कृष्णा विस्टा अपार्टमेंट में रहने वाले निप्पू कुमार का कहना है कि वह बीएससी नर्सिंग के लिए एक कॉलेज में दाखिला लेना चाहता था। उसकी मकान मालकिन समता श्रीवास्तव ने उसे बताया कि वह नोएडा के एक कॉलेज में उसका दाखिला करा देगी।
आरोप है कि समता ने दाखिले के नाम पर उससे 40 हजार रुपये ले लिए और उसे दाखिले की रसीद भी दे दी। बाद में जब उसे पता चला कि उसका दाखिला नहीं हो रहा है और रसीद फर्जी है तो उसने समता से बात की और अपने पैसे वापस मांगे।
आरोप है कि समता ने उसे धमकाया। उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जब उन्होंने मामले की शिकायत डीसीपी से की तो रिपोर्ट दर्ज की गई।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।