Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने की भी कोशिश; पीड़िता ने परिजनों को सुनाई आपबीती

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:21 PM (IST)

    गाजियाबाद में महिला सुरक्षा के दावों के बीच साहिबाबाद में एक और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक युवती के साथ एक युवक ने सड़क पर छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ने की कोशिश की। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

    Hero Image
    बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़ की गई।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में महिला सुरक्षा के सभी दावे फेल हो रहे हैं। आये-दिन महिलाओं के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

    लोनी में मूकबधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता द्वारा आत्महत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक नया मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र का सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती के साथ दुस्साहस किया।

    आरोपित ने बीच सड़क युवती पर कमेंट किया। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने अश्लील हरकत करते हुए युवती से छेड़छाड़ की और उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। युवक ने सभी हदें पार करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुझे यहीं नंगा कर दूंगा और तुझे जो करना है कर ले मैं किसी से नहीं डरता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पीड़िता साहिबाबाद थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    साहिबाबाद थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली पीड़ित युवती का कहना है कि वह 23 अगस्त की रात करीब साढ़े 10 बजे अपने घर से मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जा रही थीं। रास्ते में पड़ोस में रहने वाला एक युवक जो एसी मैकेनिक है खड़ा हुआ था। युवक ने उन्हें देखकर देखकर कमेंट किया।

    उन्होंने इस कमेंट पर गुस्सा किया तो आरोपित ने उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की। युवती ने विरोध किया तो आरोपित ने बीच सड़क पर कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। आरोपित ने युवती से यहां तक कह दिया कि बीच सड़क पर नंगा कर दूंगा, तूझे जो करना है कर ले, मैं किसी से नहीं डरता। आरोपित ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी।

    इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। बीच सड़क पर आरोपित की इस हरकत से साफ है कि उसके भीतर पुलिस को बिल्कुल भी खौफ नहीं है। आरोपित की हरकत से सहमी हुई पीड़िता घर पहुंची और स्वजन को आपबीती बताई।

    यह भी पढ़ें- 'हां मैं मुजरिम हूं...', चार महीने बाद अदालत में बोला आरोपी, कोर्ट ने सुनाई 200 रुपये जुर्माने की सजा

    इसके बाद परिजन युवती को साहिबाबाद थाने लेकर पहुंचे और आरोपित के खिलाफ शिकायत की। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।