Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: साहिबाबाद मंडी में प्लेटफार्म विवाद की निष्पक्ष जांच की मांग, DM ने गठित की टीम

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:25 PM (IST)

    गाजियाबाद के साहिबाबाद मंडी में प्लेटफार्म विवाद की निष्पक्ष जांच की मांग पर जिलाधिकारी ने टीम गठित की है। टीला मोड़ के गगन विहार में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ भी जांच टीम बनाई गई है। आढ़तियों ने मंडी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    साहिबाबाद मंडी में हुए विवाद के मामले में जांच के लिए टीम गठित

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में साहिबाबाद मंडी में प्लेटफार्म को लेकर हुए विवाद के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को आढ़तियों ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ को पत्र दिया। इस पर जिलाधिकारी ने जांच के लिए टीम गठित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा टीला मोड़ के गगन विहार में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ के लिए भी जांच टीम गठित की है।

    बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान आढ़तियों ने जिलाधिकारी से मंडी में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कराने और दुकानदारों को मिले नोटिस के संबंध में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व में प्लेटफार्म को लेकर हुए विवाद के मामले में भी जांच की मांग की।

    आरोप लगाया कि इस मामले में एक पक्षीय कार्यवाही की गई है। इसके अलावा गगन विहार के लोगों ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के कारण हो रही परेशानी के बारे में जानकारी दी।

    वहीं, जिलाधिकारी ने दोनों मामलों में जांच के लिए गठित की गई टीम स्थलीय निरीक्षण कर सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ें- GDA संपत्तियों की नीलामी के लिए खरीदारों में मची होड़, सबसे ऊंची बोली जान उड़ जाएंगे होश

    उन्होंने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, इसके साथ ही शिकायतकर्ता का फीडबैक भी लिया जाए।