गाजियाबाद में 92 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होंगी ये सुविधाएं
गाजियाबाद में 92 करोड़ से अधिक की लागत से एक भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन में बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स में आउटडोर और इनडोर खेलों की व्यापक सुविधाएं होंगी। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति परियोजना का प्रबंधन करेगी। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से गाजियाबाद के खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को शासन से मंजूरी मिल गई है। राजनगर एक्सटेंशन में 92 करोड़ 22 लाख 49 हजार की लागत से भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। कार्यान्वयन एजेंसी सीएंडडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम है।
परियोजना के क्रियान्वयन के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी और एक खेल विशेषज्ञ को भी समिति का सदस्य बनाया जाएगा।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से गाजियाबाद के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। राजनगर एक्सटेंशन में 48 हजार वर्ग मीटर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, जहां आउटडोर और इनडोर सभी खेलों की सुविधाएं और व्यवस्थाएं होंगी।
क्रिकेट पिच, फिट इंडिया जोन, किड्स प्ले एरिया, टेनिस लॉन, वॉलीबॉल, वॉकिंग और जॉगिंग की व्यवस्था के लिए निर्माण किया जाएगा। इसमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, जूडो, कबड्डी, शूटिंग, सॉफ्टबॉल, तैराकी, ताइक्वांडो, योगा और अन्य 30 इनडोर गेम्स होंगे।
इसमें पार्किंग व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। खेल परिसर में बैंक्वेट और पार्टी लॉन भी बनाया जाएगा। ओपन कैफेटेरिया में 60 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें गेस्ट रूम, बोर्ड गेम रूम, योगा रूम, डॉक्टर क्लीनिक और मैदान सहित दो मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा, जो खिलाड़ियों के लिए सुविधाजनक होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।