Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी, ट्रैफिक पुलिस ने 1576 लोगों को थमाया नोटिस

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:19 AM (IST)

    गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पिछले 20 दिनों में पुलिस ने 1576 नोटिस जारी किए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 152 के तहत कार्रवाई की जा रही है क्योंकि इनसे यातायात बाधित होता है।

    Hero Image
    अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देते पुलिसकर्मी। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण करने वालों को ट्रैफिक पुलिस नोटिस जारी कर रही है। करीब 20 दिन के अभियान में पुलिस ने 1576 नोटिस जारी किए हैं।

    पुलिस का कहना है कि नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट जवाब से संतुष्ट नहीं हुए तो अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना और सजा दोनों कार्रवाई हो सकती हैं।

    एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के मुताबिक बीएनएसएस की धारा 152 के तहत ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे दुकानदारों, ठेली, खोखा, खोमचा आदि लगाने वालों के विरुद्ध नोटिस जारी कर रही है। सड़क घेरने से यातायात बाधित होता है।

    पुलिस ने लालकुआं, राकेश मार्ग, चौधरी मोड़, हापुड़ तिराहा, मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, मोहननगर, इंदिरापुरम, महाराजपुर बार्डर, सीमापुरी, तुलसी निकेतन, भोपुरा, लोनी तिराहा, मोदीनगर, डासना एवं मसूरी आदि स्थानों पर बीते कुछ दिनों में प्रभावी कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें