Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हटाई जाएगी? बैठक में हुआ बड़ा फैसला

    By vinit Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:42 PM (IST)

    गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना के बाद ट्रैफिक कर्मी ड्यूटी से कतरा रहे हैं। डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने ट्रैफिक अधिकारियों के साथ बैठक कर एक्सप्रेसवे ड्यूटी की समीक्षा करने को कहा है। कुछ स्थानों से ट्रैफिक कर्मियों को हटाने की योजना है। स्मार्ट ट्रैफिक बूथ लगाने और प्रवेश/निकास बिंदुओं को चौड़ा करने पर भी विचार किया जा रहा है।

    Hero Image
    एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक सिपाहियों की ड्यूटी हटाने पर मंथन शुरू। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को कार की टक्कर से कांस्टेबल विपिन कुमार की मौत के बाद ट्रैफिक कर्मी अपनी ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं।

    इसे देखते हुए बुधवार को यातायात प्रभारी डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने ट्रैफिक अधिकारियों के साथ बैठक कर एक्सप्रेसवे की ट्रैफिक ड्यूटी की समीक्षा करने को कहा।

    आने वाले दिनों में इन जगहों से ट्रैफिक कर्मियों को हटाया जा सकता है। ट्रैफिक कर्मियों का तर्क है कि दिल्ली और मेरठ में भी एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक ड्यूटी नहीं लगती।

    बुधवार को एडीसीपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचे डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने एडीसीपी, तीन एसीपी ट्रैफिक और ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में कांस्टेबलों द्वारा एक्सप्रेसवे पर ड्यूटी करने से इनकार करने के मामले पर चर्चा की गई।

    डीसीपी ने ट्रैफिक प्वाइंट की समीक्षा करने को कहा है। इसके अलावा जल्द ही स्मार्ट ट्रैफिक बूथ लगाने और डीएमई पर आईपीईएम के सामने प्रवेश व निकास प्वाइंट को चौड़ा करने पर भी चर्चा हुई।

    डीसीपी ने सड़क हादसों को रोकने और यातायात नियमों का पालन कराने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें