Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में पत्नी ने पति पर फेंकी खौलती चाय, डेढ़ लाख लेकर फरार

    By vinit Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:32 PM (IST)

    गाजियाबाद के वेव सिटी में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति पर खौलती चाय डाल दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी घटना के बाद घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति पर खौलती चाय डाल दी, मामला दर्ज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र में दंपती के बीच हुए घरेलू विवाद में महिला ने अपने पति पर खौलती चाय फेंक दी। चाय गिरने से महिला के पति के हाथ-पैर जल गए हैं। युवक का आरोप है कि चाय फेंकने के बाद उसकी पत्नी घर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर चली गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेव सिटी निवासी सौरभ सिंह के मुताबिक, 24 अगस्त की सुबह घरेलू विवाद में उसका अपनी पत्नी अंकिता सिंह से झगड़ा हो गया था।

    आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी ने उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। सौरभ सिंह के मुताबिक, घटना के वक्त गैस पर चाय उबल रही थी। उसकी पत्नी ने उस पर खौलती चाय फेंक दी। गर्म चाय गिरने से उसका सिर फूल गया और कुछ ही देर बाद उसकी नाक से खून बहने लगा।

    गर्म चाय गिरने से उसका चेहरा जल गया और बाएं हाथ से लेकर सीने तक छाले पड़ गए। सौरभ सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी पहले भी उस पर हमला कर चुकी है और झूठे आरोपों में फंसा चुकी है। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद उसकी पत्नी उसका सारा सामान और अलमारी में रखे 1.44 लाख रुपये भी ले गई।

    उसके पास पत्नी के घर से निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। घटना के संबंध में सौरभ सिंह ने 26 अगस्त को वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

    -प्रियाश्री पाल, एसीपी वेव सिटी