गाजियाबाद में पत्नी ने पति पर फेंकी खौलती चाय, डेढ़ लाख लेकर फरार
गाजियाबाद के वेव सिटी में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने पति पर खौलती चाय डाल दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी घटना के बाद घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र में दंपती के बीच हुए घरेलू विवाद में महिला ने अपने पति पर खौलती चाय फेंक दी। चाय गिरने से महिला के पति के हाथ-पैर जल गए हैं। युवक का आरोप है कि चाय फेंकने के बाद उसकी पत्नी घर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर चली गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
वेव सिटी निवासी सौरभ सिंह के मुताबिक, 24 अगस्त की सुबह घरेलू विवाद में उसका अपनी पत्नी अंकिता सिंह से झगड़ा हो गया था।
आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी ने उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। सौरभ सिंह के मुताबिक, घटना के वक्त गैस पर चाय उबल रही थी। उसकी पत्नी ने उस पर खौलती चाय फेंक दी। गर्म चाय गिरने से उसका सिर फूल गया और कुछ ही देर बाद उसकी नाक से खून बहने लगा।
गर्म चाय गिरने से उसका चेहरा जल गया और बाएं हाथ से लेकर सीने तक छाले पड़ गए। सौरभ सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी पहले भी उस पर हमला कर चुकी है और झूठे आरोपों में फंसा चुकी है। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद उसकी पत्नी उसका सारा सामान और अलमारी में रखे 1.44 लाख रुपये भी ले गई।
उसके पास पत्नी के घर से निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। घटना के संबंध में सौरभ सिंह ने 26 अगस्त को वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
-प्रियाश्री पाल, एसीपी वेव सिटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।