Ghaziabad: युवती को ब्लैकमेल कर लूटे जेवर-नकदी, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था आरोपी
गाजियाबाद के मोदीनगर में एक युवती को ब्लैकमेल कर आरोपी ने घर से दस लाख के जेवर और नकदी मंगवा ली। आरोपी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। विरोध करने पर मारपीट व गाली-गलौज का भी आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर पहले भी ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज है। युवती ने बदनामी के डर से आरोपी के दबाव में आकर जेवर दिए।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के मोदीनगर में कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलाेनी में आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल कर घर से दस लाख के जेवर व नकदी मंगा ली। आरोपी युवती के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। विरोध पर मारपीट व गाली-गलौज का भी आरोप है।
इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आठ दिन पहले भी एक किशोरी ने ब्लैकमेलिंग व दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया था। एक कॉलोनी के व्यक्ति के मुताबिक, वे अपने घर में सफाई कर रहे थे। इस बीच सेफ से नकदी व जेवर गायब मिले।
उन्होंने छानबीन की, लेकिन पता नहीं चला। जेवर के बारे में बेटी से पूछा। लेकिन वह मना कर करने लगी। जब सख्ताई से पूछा तो उसने रोते हुए सब बता दिया। आरोप है कि एक युवक के पास उनके अश्लील फोटाे व वीडियो थे। जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर घर से जेवर मंगाता था।
पिछले छह महीने में एक-एक कर उसने सोने की आठ चूड़ी, पांच सोने व एक हीरे की अंगूठी, दो चेन व आठ ईयररिंग समेत 25 हजार नकद युवक को दिए। युवती ने बदनामी के डर के कारण आरोपी के दबाव में आकर यह कदम उठाया। इस पर युवती के पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई। आरोपी के खिलाफ शिकायत दी।
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपी अंश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।