Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jewar Airport के शुभारंभ की आ गई तारीख, केंद्रीय मंत्री नायडू ने बताया- कब शुरू होगी उड़ान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:04 PM (IST)

    केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने घोषणा की है कि जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ 30 अक्टूबर को होगा। हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि शुभारंभ के 45 दिनों के भीतर उड़ानें शुरू हो जाएंगी जिनमें पहले चरण में बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ानें शामिल हैं।

    Hero Image
    30 अक्टूबर को जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ किया जाएगा। जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। जेवर एयरपोर्ट को लेकर शुभारंभ की तारीख सामने आ गई है।हिंडन एयरपोर्ट पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि 30 अक्टूबर को जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट शुभारंभ होने के 45 दिनों के अंदर उड़ान संचालित की जाएंगी। पहले चरण में जेवर से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू की जाएगी।

    इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगले दो माह में भारत के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। वह हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें- UER 2: टोल टैक्स को लेकर किसानों में भारी आक्रोश, 360 खाप के प्रधान ने किया ये बड़ा एलान

    इस दौरान एयरपोर्ट पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन और यात्रियों का स्वागत किया गया।

    जेवर में एनसीआर के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। 1334 हे. में बन रहे एयरपोर्ट के पहले चरण में एक रनवे के साथ विमान सेवा की शुरुआत होगी। शुरुआत में सालाना पचास यात्री के साथ एयरपोर्ट शुरू होगा।

    एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस व विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. के अधिकारी पिछले एक माह से तैयारी में जुटे थे। नियाल सीईओ राकेश कुमार सिंह ने भी मंगलवार को एयरपोर्ट पर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण किया था। उद्घाटन की तिथि तय होने के बाद बुधवार को भी एयरपोर्ट साइट पर अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पुलिस, प्रशासन व एयरपोर्ट कंपनी के अधिकारी शामिल रहे।