गाजियाबाद में दुष्कर्म मामले में पीड़िता को धमकी, पुलिस जांच जारी
मोदीनगर के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता को फैसला न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। पीड़िता के अनुसार आरोपी पक्ष मुकदमे में फैसले का दबाव बना रहा है और धमकी दे रहा है। पीड़िता ने वन स्टॉप सेंटर में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के मामले में फैसला न देने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी की धमकी से पीड़िता डरी हुई है। उसने वन स्टॉप सेंटर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव की एक किशोरी के अनुसार कुछ समय पहले गांव के ही आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
अब आरोपी पक्ष किशोरी और उसके परिजनों पर मुकदमे में फैसले का दबाव बना रहा है। आए दिन रास्ते में उनका पीछा किया जाता है। किशोरी के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप है। धमकी दी गई है कि फैसला न देने पर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।
थाने में दी गई तहरीर पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने वन स्टॉप सेंटर में तहरीर दी। एसीपी का कहना है कि मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।