गाजियाबाद: गर्भवती किशोरी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या, प्रेमी ने किया प्रेम कहानी का खौफनाक अंत
पुलिस ने बताया कि दोनों में प्रेम संबंध थे। जिसमें दोनों में शारीरिक संबंध भी बने। इस दौरान जब प्रेमिका गर्भवती हो गई तो उसने प्रेमी से शादी के लिए दबाव बनाया। इसी के चलते प्रेमी ने चार माह की किशोरी को मौत के घाट उतार दिया।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में चार माह की गर्भवती किशोरी की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है। उसने शादी का दबाव बनाने पर किशोरी की हत्या की थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित की पहचान राहुल कुमार सरकार के रूप में हुई है। वह मूलरूप से ग्राम धरमुहा पडोलिया कालोनी थाना पिपराकोठी जिला पूर्वी चंपारण, बिहार का रहने वाला है। यहां किशोरी के घर के पास ही रहता था।
पूछताछ में पता चला कि उसका किशोरी से प्रेम संबंध था। उसने किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाया था। इससे वह गर्भवती हो गई थी। वह शादी करने का दबाव बना रही थी। इससे उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसके तहत 13 अप्रैल की रात उसे बहाने से कनावनी में हिंडन पुश्ता रोड पर ले गया।
वहां उसकी दुप्पटे से गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर उसका सामान लेकर फरार हो गया। आरोपित के पास से किशोरी का बैग, हाथ की घड़ी, ईयरफोन, कान के दो टप्स, आधार कार्ड की कापी बरामद हुई है। उसने किशोरी का मोबाइल बेचा दिया है। उसे खरीदने वाले की तलाश की जा रही है।
यह है मामला
इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को 14 अप्रैल को कनावनी में हिंडन पुश्ता रोड पर एक लावारिस किशोरी का शव मिला था। मूलरूप से बिहार की रहने वाली किशोरी यहां मां, बाप, भाई के साथ रहकर फ्लैटों में काम करती थी। किशोरी के स्वजन ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाकर 15 अप्रैल की शाम सीआइएसएफ रोड जाम कर दिया था।
तीन युवकों शिवा, रामू और राहुल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में शिवा व रामू के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला था। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।