Ghaziabad: नौकरी की बात कहकर महिला को इंटरव्यू के लिए बुलाया, फिर जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर की छेड़छाड़
Ghaziabad News पीड़िता की शिकायत पर जब पति ने विरोध किया तो आरोपित ने उनके साथ मारपीट की और बेटियों के साथ भी अभद्रता की। आरोपित ने महिला का मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कविनगर थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में तैनात महिला को सहकर्मी ने जूस में नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोश होने पर छेड़छाड़ करते हुए अश्लीलता की। पीड़िता की शिकायत पर जब पति ने विरोध किया तो आरोपित ने उनके साथ मारपीट की और बेटियों के साथ भी अभद्रता की। आरोपित ने महिला का मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कंपनी में नौकरी दिलवाने का दिया झांसा
कविनगर क्षेत्र की एक कालोनी की महिला का कहना है कि वह राजनगर के एक अस्पताल में काम करती थीं। कुछ समय पूर्व ही उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दिया था। आरोप है कि इस्तीफा देने के बाद अस्पताल में काम करने वाले जितेंद्र कुमार ने उनकी नौकरी साहिबाबाद की एक कंपनी में लगवाने का झांसा दिया। आरोपित उन्हें नौकरी के लिए इंटरव्यू की बात कहकर कार में बैठाकर चल दिया।
जूस में पिलाया नशीला पदार्थ
इस दौरान आरोपित ने उन्हें एक जूस की बोतल पकड़ाई। उन्होंने जूस पिया तो नशा होने लगा और वह बेहोशी की हालत में आ गईं। इसके बाद आरोपित ने उनके साथ अश्लीलता करते हुए छेड़छाड़ की। आरोपित उन्हें कार में बैठाकर घुमाता रहा और इंटरव्यू के लिए नहीं ले गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उन्हें कविनगर छोड़ा और चला गया।
बीच-बचाव करने आई बेटियों से भी अभद्रता
महिला ने घर जाकर पति को जितेंद्र की हरकतों के बारे में बताया तो पति ने उसे घर बुलाया। आरोप है कि आरोपित ने उन्हें आरडीसी बुलाया और जब वह आरडीसी पहुंचे और उसकी हरकत का विरोध किया तो आरोपित ने उनके साथ मारपीट की। बीच-बचाव में आई बेटियों के साथ भी आरोपित ने अभद्रता की और महिला का मोबाइल फोन तोड़ दिया। कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।