गाजियाबाद में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, दो लोगों की मौत; पांच अन्य झुलसे
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन मकान में एक सिलेंडर में आग लग गई। इस घटना में सात लोग झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त निर्माणधीन मकान में परिवार कमरे में बैठकर खाना खा रहा था।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से सात लोग झुलस गए।

सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मां-बेटी की मौत हो गई।

अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।