Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईटेक पुलिसिंग का दावा... फिर क्यों नहीं खुला चार हत्याओं का राज? उठ रहे बड़े सवाल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 11:29 AM (IST)

    गाजियाबाद के मोदीनगर सर्किल में चार हत्याओं के मामले अनसुलझे हैं जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अभी तक किसी भी मामले में आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है जिसके कारण ये मामले ठंडे बस्ते में चले गए हैं। पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

    Hero Image
    पुलिस की काबिलियत पर सवाल खड़े कर रही हत्या की अनुसलझी चार घटनाएं। जागरण

    विकास वर्मा, मोदीनगर (गाजियाबाद)। हाईटेक पुलिसिंग का दावा करने वाली गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस अब तक मोदीनगर सर्किल में हुई हत्या की चार घटनाओं का पर्दाफाश नहीं कर सकी है। ये घटनाएं पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बन चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी से लेकर कोतवाल तक बदले लेकिन घटना का पर्दाफाश तो दूर अब तक आरोपियों की पहचान तक नहीं हो सकी। हत्या के ये मामले फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं। ऐसे में यह भी कहना गलत नहीं होगा कि कुछ समय बाद इन मुकदमों को फाइनल रिपोर्ट लगाकर पुलिस बंद कर दिया जाएगा।

    सभी घटनाओं पर स्थानीय पुलिस के अलावा देहात स्वाट ने भी काम किया। लेकिन कोई साक्ष्य सामने नहीं आया। ऐसे में साफ है कि पुलिस हत्या जैसी घटनाओं को लेकर भी कितनी गंभीर है।

    17 दिसंबर को मिला था ट्रॉली बैग में शव

    17 दिसंबर 2024 की दोपहर निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर किनारे सौंदा पुलिस चौकी के निकट एक बैंग में छह वर्षीय बच्चे का शव मिला। बच्चे के कपड़े उल्टी से सने थे। उनके बाये हाथ पर प्लास्टर लगा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। कुकर्म की आशंका के चलते सैंपल फोरेसिंक लैब भेजा गया। पर्दाफाश को दूर अब तक शव की शिनाख्त तक नहीं हो सकी है। हत्या का मुकदमा निवाड़ी थाने में दर्ज है।

    हत्या कर खेत में फेंका था मुस्तफा का शव

    17 दिसंबर 2024 की दोपहर ही गांव सौंदा के ईख के खेत में युवक मुस्तफा का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। मुस्तफा 16 दिसंबर की शाम से लापता था। वह गांव में पंचर की दुकान करता था। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। लेकिन अब तक घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर दिल्ली के युवक को गोलियों से भूना, 10 से ज्यादा गोली मारकर की हत्या

    पुलिस मामले में तमाम लोगों से पूछताछ कर चुकी है। तमाम एंगलों पर जांच गई। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं।

    खेत में मिला था महिला का शव

    26 सितंबर 2024 को मोदीनगर के गांव खंजरपुर में ईख के खेत में महिला का शव मिला था। शव क्षत-विक्षत हालत में था। चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी। चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। जब से अब तक शव की शिनाख्त तक पुलिस नहीं कर पाई है।

    खेत में की किसान की हत्या

    एक महीने पहले ही भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला में किसान जगत सिंह की खेत में हत्या कर दी। उनके गले व पेट पर चोट के निशाने थे। शव खून से लथपथ हालत में खेत के बीच में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस केस दर्ज कर तभी से आरोपितों की तलाश में जुटी है। लेकिन अब तक आरोपित प्रकाश में नहीं आए हैं।

    सभी मामलों में पुलिस छानबीन में जुटी है। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। - अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर