Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad News: प्रदीप के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर तहसील में हंगामा, एसीपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 12:48 PM (IST)

    निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में बोलेरी कार से रौंदकर रविवार रात की युवक प्रदीप की हत्या के मामले में आरोपित अभी तक फरार हैं। उन्हें पकड़ने की मांग को लेकर स्वजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मोदीनगर तहसील पहुंचे और हंगामा किया। लोग एसीपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।

    Hero Image
    Ghaziabad News: प्रदीप के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर तहसील में हंगामा

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा में बोलेरी कार से रौंदकर रविवार रात की युवक प्रदीप की हत्या के मामले में आरोपित अभी तक फरार हैं। उन्हें पकड़ने की मांग को लेकर स्वजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मोदीनगर तहसील पहुंचे और हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग एसीपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। अधिकारी उनकी मान मनोव्वल में जुटे हैं। ध्यान रहे हैं कि गांव में दो पक्षों के बीच पिछले छह महीने से रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में हत्या करने का स्वजन का आरोप है। हत्या की धारा में पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।

    युवक ने पत्नी व ससुर को मारपीट कर किया घायल

    उधर, मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की उखालरसी कॉलोनी में एक युवक ने पत्नी को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब बीच-बचाव कराने ससुर आया तो आरोपित ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा। डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी तो आरोपित भाग निकला। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    कोतवाली क्षेत्र की उखलारसी कालोनी में खुशी की रोहित के साथ शादी हुई है। खुशी का कहना है कि रोहित शराब पीने का आदी है। वह आए दिन उनके साथ शराब पीकर मारपीट करता है। शनिवार को फिर आरोपित ने उनके साथ मारपीट की।

    खुशी ने काल कर अपने पिता विध्यानंद को बुलाया तो वे भी मौके पर आ गए। इस पर आरोपित भड़क गया और विध्यानंद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। किसी तरह वहां से भागकर उन्होंने जान बचाई। मामले में एसीपी ने बताया कि आरोपित रोहित पर केस दर्ज किया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।