Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाजियाबाद की सोसायटी में तनावमुक्त रहेंगे बुजुर्ग, रोजाना लाइब्रेरी में लगेगी क्लास

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 08:03 AM (IST)

    सोसायटी के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। अब वे लाइब्रेरी में रोजाना क्लास अटेंड करके तनावमुक्त रह सकते हैं। किताबें पढ़ने और ज्ञान प्राप्त करने से उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा। यह पहल सोसायटी में खुशी का माहौल बनाएगी और बुजुर्गों को एक साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा।

    Hero Image

    भारत सिटी फेज - एक सोसायटी में पुस्तकालय के उद्धाटन के दौरान पुस्तक पढ़ते लोग। सौ. एओए

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शहर की ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में तमाम ऐसे बुजुर्ग दंपति हैं, जो करोड़ों के फ्लैटों में अकेले जीवन यापन कर रहे हैं। उनके बच्चे विदेश में रह रहे हैं या फिर देश के अलग-अलग क्षेत्रों में दूर-दराज रहकर नौकरी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बुजुर्ग ऐसे भी हैं जिनके बच्चे विदेश में शिफ्ट हो गए हैं और अब उनसे कभी मिल तक नहीं आते। बुजुर्गों को तनावमुक्त रखने के लिए भारत सिटी सोसायटी फेज-वन में एक अनोखी पहल की गई है। यहां बुजुर्गों के लिए लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसमें आकर वह महाकाव्य, उपन्यास, सामाजिक सरोकार समेत विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढ़ सकेंगे।

    भारत सिटी सोसायटी के पुस्तकालय में बुजुर्ग कभी भी आकर यहां किताबें पढ़ सकेंगे। उनके लिए गीता, महाभारत, रामायण जैसे महाकाव्यों के साथ उपन्यास भी पढ़ सकेंगे। सोसायटी के एओए अध्यक्ष जय ठाकुर ने बताया कि करीब दो माह से इसकी तैयारी में जुटे हुए थे, सभी तैयारियां पूरी कर शनिवार को उद्घाटन कर दिया गया है। इसे ''''पुस्तकालय सह वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन कक्ष'''' का नाम दिया गया है। इसमें एक लाइब्रेरियन की तैनाती भी की जाएगी, जिससे यहां पहुंचने वाले बुजुर्गों को किसी तरह की परेशानी न हो।

    तीन भाषाओं में मिलेंगी किताबें

    सोसायटियों में अलग-अलग क्षेत्रों से आकर लोग रहते हैं। वह अलग-अलग भाषाओं में पढ़ते और लिखते हैं। इसीलिए यहां हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में किताबें रखी गई हैं। एओए पदाधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य भाषाओं में भी किताबें पढ़ने को मिलेंगी।

    इंडोर गेम की भी सुविधा

    पुस्तकालय के अंदर ही इंडोर गेम लूडो, कैरम बोर्ड गेम, बैडमिंटन आदि की सुविधा भी रहेगी। सोसायटी के वरिष्ठ नागरिक खेलने के साथ ही खुद को स्वस्थ भी रख सकेंगे। सोसायटी के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ये पहल करने का उद्देश्य बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर कर उन्हें तनाव मुक्त रखना है।