Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर अब माफिया मुक्त जनपद, बढ़ रहा विकास की दिशा में: सीएम योगी

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:29 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां कहा कि गाजीपुर अब माफिया मुक्त जनपद हो गया है और यह विकास की दिशा में बढ़ रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे को गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की योजना जल्द मूर्तरूप लेगी। शहर से सटे अंधऊ-चौकिया बाईपास को स्वीकृत करने के साथ ही कलेक्ट्रेट घाट से चीतनाथ घाट तक नया कॉरिडोर बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर भेजने का निर्देश दिया है। 

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां कहा कि गाजीपुर अब माफिया मुक्त जनपद हो गया है और यह विकास की दिशा में बढ़ रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे को गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की योजना जल्द मूर्तरूप लेगी। शहर से सटे अंधऊ-चौकिया बाईपास को स्वीकृत करने के साथ ही कलेक्ट्रेट घाट से चीतनाथ घाट तक नया कॉरिडोर बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर भेजने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की भौगोलिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ा गाजीपुर जनपद का गौरवशाली इतिहास है। बीच के कालखंड में जनपद को पहचान के संकट से गुजरना पड़ा था। गाजीपुर अब माफिया मुक्त बन गया है, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जनपद को नई पहचान दिलाएगा। लगभग 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को शक्तिनगर, गंगा एक्सप्रेसवे को मीरजापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलाने की दिशा में काम हो रहा है।

    आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे व महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज जनपद की पहचान बन गए हैं। मेडिकल कालेज में ही नर्सिंग कालेज निर्माणाधीन है। हर घर तक शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के कार्य की गुणवत्ता हर स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    कहा कि पुलिस भर्ती में प्रदेश के 60,244 युवाओं को पुलिस बल में शामिल होने का अवसर मिला। इनमें सिर्फ गाजीपुर के 1534 अभ्यर्थी हैं। मुख्यमंत्री के सामने जनप्रतिनिधियों ने गाजीपुर में अंधऊ-चौकिया बाईपास के निर्माण का प्रस्ताव रखा है। इसे स्वीकृत दे दी गई है। इससे यहां के विकास और यातायात की एक बड़ी समस्या का समाधान होगा। जनपद की विकास योजनाएं जल्द पूर्ण होंगी। मुख्यमंत्री ने मेडिकल व नर्सिंग कालेज परिसर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। सीएम ने आश्वस्त किया कि कई परियोजनाओं के लोकार्पण और नई परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए जल्द ही आएंगे।