हेलो, मैं मंत्री का बेटा बोल रहा हूं... पुलिस वालों से रंगदारी मांगने वाला शातिर गिरफ्तार, चुनाव लड़ने की थी योजना
गाजीपुर में मंत्री दारा सिंह चौहान का पुत्र बनकर पुलिसकर्मियों से रंगदारी मांगने वाले विनय चौहान को दुल्लहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह 20 जनपदों के एसपी से बात कर चुका था और रिकॉर्डिंग सुनाकर पुलिसकर्मियों को धमकाता था। विनय का मकसद लोगों को प्रभावित दिखाकर आर्थिक लाभ लेना था। उसने बताया कि वह भविष्य में जिला पंचायत चुनाव लड़ने की योजना बना रहा था।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। मंत्री दारा सिंह चौहान का पुत्र बनकर पुलिसकर्मियों से रंगदारी मांगने वाले को दुल्लहपुर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। देवरीबारी निवासी विनय चौहान अबतक करीब 20 जनपदों के एसपी से भी वार्ता कर चुका है और उसी का रिकार्डिंग सुना कर पुलिसकर्मियों को धमकाता था।
उसने बताया कि उसकी तमन्ना अपने को प्रभावी दिखाने की थी, इसके लिए मैं लोगों से आर्थिक लाभ लेने के लिए लोगों की गलत सही समस्याओं को लेकर पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाने के लिए फोन करता था।

वह अपना परिचय माननीय मंत्री दारा सिंह चौहान के पुत्र के रूप में देता था, कभी अपना नाम विनय सिंह चौहान व कभी अतुल चौहान बताता था तथा लखनऊ में रहना बताता था।
बातचीत की रिकॉर्डिंग एडिट कर सोशल मीडिया साइट पर डालता था जिससे लोग मुझे प्रभावशाली जानकर जुड़ सकें। इस कृत्य से उसे काफी आर्थिक लाभ हुआ है। उसकी योजना भविष्य में जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की थी। वह इसी प्रकार लोगों पर धौंस जमाता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।