शॉर्ट-सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, राख हो गया लाखों का सामान
गाजीपुर के दुल्लहपुर में एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिससे लगभग 35 लाख का नुकसान हुआ। दुकान में रखे 50 हजार रुपये नकद भी जल गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस और लेखपाल ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित को मुआवजे का आश्वासन दिया। पीड़ित ने बैंक से लोन लेकर कारोबार शुरू किया था।

जागरण संवाददाता दुल्लहपुर (गाजीपुर)। स्थानीय बाजार के शिवपुरी मोहल्ला स्थित कपड़े की दुकान में शनिवार की देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे 50 हजार नगदी समेत करीब 35 लाख का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
मामले की जानकारी होने पर पुलिस व क्षेत्र के लेखपाल पहुंचे और मामले की जानकारी लिए। लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
बाजार निवासी शिवाजी मोदनवाल की घर से कुछ ही दूरी पर कपड़े की दुकान है। रात के पहर उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई तो करीब एक बजे दुकान पर पहुंचे और बीमारी से संबंधित पर्ची व कुछ रुपये लेकर चले गए। इसी बीच करीब दो बजे विद्युत शार्ट-सर्किट से आग लग गई।
दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पीड़ित को देने के साथ ही दुकान का शटर काटकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। जब तक अग्नि शमन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।
आग की चपेट में आने से पड़ोसी संजीत प्रजापति के मशीनरी स्टोर की छत पर रखा करीब 50 हजार की प्लास्टिक का पाइप जल गया। पीड़ित ने बताया कि बैंक से लोन लेकर व्यवसाय शुरू किया था।
अगलगी में सबकुछ जल गया। लेखपाल अरूण देव बिंद ने बताया कि क्षति का आंकलन किया गया है। पीड़ित को मुआवजा दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर लगने से नए उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ, 872 की जगह देने होंगे इतने रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।