गाजीपुर में तेरहवीं के आयोजन में गैस सिलिंडर लीक होने से लगी भीषण आग, कई लोग आग में झुलसे
गाजीपुर के करमपुर में तेरहवीं के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई जिसमें कई लोग झुलस गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया गया है जहाँ से उन्हें अन्यत्र रेफर किया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। करमपुर में तेरहवीं के दौरान गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई, जिससे कई लोग झुलस गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें अन्यत्र रेफर किया जा रहा है। इस हादसे में दौ हलवाई सहित कुल आठ लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं।
घटना की जानकारी के अनुसार, करमपुर में एक परिवार द्वारा आयोजित तेरहवीं समारोह के दौरान यह दुर्घटना हुई। समारोह में शामिल लोग अचानक गैस सिलिंडर से निकली आग की चपेट में आ गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल का दौरा किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकित्सकों ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। उन्हें बेहतर उपचार के लिए अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठाए हैं।
दरअसल खानपुर थाना क्षेत्र के करमपुर गांव निवासी राजदेई देवी की मृत्यु के बाद आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में गैस सिलिंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से मृतका के पुत्र समेत कुल आठ लोग झुलस गए। सभी को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने गाजीपुर रेफर कर दिया।
करमपुर गांव निवासी राजदेई की मृत्यु कुछ दिन दिन पहले हुई थी। शुक्रवार को उनकी तेरहवीं थी। तेरहवीं में दोपहर में चावल, दाल हलआई शंकर प्रसाद (80 ) बना रहे थे। इस बीच एक गैस सिलिंडर लीक करने लगा। दुर्घटना में शंकर समेत कुल आठ लोग झुलस गए।
गैस सिलिंडर से होने वाली इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं, जो सुरक्षा मानकों की अनदेखी का परिणाम होती हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गैस सिलिंडर का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।