UP News: गाजीपुर में सबस्टेशन ऑपरेटर की हत्या का आरोप, राजमार्ग जाम
गाजीपुर में मारकंडे मोड़ पर एक मैजिक चालक ने बाइक सवार संविदा सहायक एसएसओ प्रमोद यादव को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के विरोध में लोगों ने गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर चक्का जाम भी किया।

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर)। मारकंडे मोड़ पर मैजिक चालक ने बाइक सवार संविदा सहायक एसएसओ (सबस्टेशन आपरेटर) विद्युत प्रमोद यादव को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मैजिक चालक ने पीछा कर दो बार उनपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस मैजिक वाहन और बाइक को थाने ले आई।
गाड़ी से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। छोटे भाई विनोद यादव ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है। स्वजन ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। दो साल पहले उनकी नियुक्ति संविदा पर सहायक एसएसओ के पद पर हुई थी।
उधर, एसएसओ की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित चालक की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने देर रात थाना के सामने गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग 67 पर चक्का जाम किया है। 33 वर्षीय प्रमोद यादव शुक्रवार रात दुल्लहपुर सबस्टेशन पर ड्यूटी के बाद सुबह घर लौटे थे।
वह पत्नी प्रियंका का बीटीसी में एडमिशन कराने जखनियां स्थित महाविद्यालय जा रहे थे। मारकंडे मोड़ पर पीछे से आ रही मैजिक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और बाइक गड्ढे में चली गई।
खेत में काम कर रहे लोगों ने बताया कि मैजिक चालक ने प्रमोद पर दो बार गाड़ी चढ़ाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके सीने और पैर पर चोट के निशान थे और उनके नाक से खून बह रहा था।
परिजनों ने बताया कि वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनकी शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। प्रमोद का एक तीन साल का पुत्र भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।