गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार, दो को पैर में लगी गोली
गाजीपुर में जंगीपुर और बिरनो पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ बिरनो थाना क्षेत्र के भवरहा नहर मोड़ पर हुई। पुलिस ने मौके से चार गोवंश एक पिकअप एक अर्टिका कार और हथियार बरामद किए। मुठभेड़ में दो तस्कर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। जंगीपुर व बिरनो पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की देर रात बिरनो थाना के भवरहा नहर मोड़ पर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने तीन गो-तस्कर करीमुद्दीनपुर के संतोष राजभर, दुल्लहपुर के जमसड़ा निवासी सोनू यादव और कासिमाबाद के शहबाजपुर निवासी अमरेंद्र यादव को दबोच लिया।
इसमें संतोष और सोनू यादव को पैर में गोली लगी है। दोनों को पहले बिरनो सीएचसी और बाद में राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया।
वहीं मौके से एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से चार गोवंश से लदी पिकअप, एक अर्टिका कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद किया।
बिरनो पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान नसरतपुर गांव के पास मरदह-फोरलेन मार्ग पर पुलिस टीम ने संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय तेजी से जंगीपुर की तरफ भागना शुरू कर दिया।
पुलिस ने पीछा किया और भवरहा नहर मोड़ पर घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक संतोष राजभर के विरुद्ध पांच और सोनू यादव के विरुद्ध तीन आपराधिक मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में बिरनो और जंगीपुर के थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।