Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ रहने को राजी नहीं हुई वंदना तो पूर्व पति ने उतार दिया था मौत के घाट, गाजीपुर में हत्या का खुलासा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:36 PM (IST)

    गाजीपुर के शादियाबाद में एक महिला की हत्या उसके पूर्व पति ने कर दी। आरोपी जयप्रकाश राम ने वंदना पर साथ रहने का दबाव बनाया था। वंदना के इनकार करने पर उसने फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पहले भी वंदना पर हमला कर चुका था।

    Hero Image
    साथ रहने को राजी नहीं हुई वंदना तो पूर्व पति ने उतार दिया था मौत के घाट।

    जागरण संवाददाता, शादियाबाद(गाजीपुर)। क्षेत्र के मरदानपुर गांव निवासी 35 वर्षीय महिला वंदना की हत्या उसके पूर्व पति ने केवल इसलिए कर दी कि वह साथ रहने को राजी नहीं हुई। पुलिस ने इसका राजफास आरोपित के गिरफ्तारी के बाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरैनी पुलिया के पास गिरफ्त में आया आरोपित जयप्रकाश राम ने कहा कि वह तीसरी पत्नी के मौत के बाद परेशान हो गया था। वंदना को देखने के बाद उसके पास पहुंचा और साथ रहने का दबाव बनाने लगा। इंकार करने पर फावड़ा से प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल पुलिस आरोपित को जेल भेज दी है।

    जयप्रकाश को छोड़कर गांव के युवक के वंदना शादी रचाई तो आरोपित गुस्से से तमतमा गया था। मगर वंदना के दिल्ली में होने के चलते कुछ नहीं कर पा रहा था। कुछ दिनों पूर्व वंदना घर लौटी तो एकबार फिर उसे साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगा, मगर वह नहीं मानी।

    बुधवार को वंदना खेत में हरा चारा काटने गई तो उसे अकेला देखकर पहुंचा फावड़ा से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दिया। इसके बाद फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से ग्रामीणों के साथ ही पुलिस के हाथ-पांव फुल गए। रात भर पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी करती रही तो गुरैनी पुलिया के पास से हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित जयप्रकाश पूर्व में भी कई बार वंदना के ऊपर हमले का प्रयास किया है।

    छह वर्ष पूर्व काच का बोतल लेकर कूद गया था वंदना के छत पर

    ग्रामीणों के अनुसार छह वर्ष पूर्व आरोपित जयप्रकाश काच की बोतल लेकर वंदना के छत पर कूद गया था। वह खुद का हाथ-पैर काटकर आत्महत्या की धमकी देने लगा।

    हालांकि ग्रामीणों के समझाने पर मान गया और दूसरी महिला से शादी रचा लिया। मगर उसके व्यवहार के चलते वह भी महिला साथ नहीं रही और कुछ ही दिनों बाद छोड़कर चली गई। इसके बाद आरोपित तीसरी शादी रचाया तो वह महिला तीन माह पूर्व मर गई। ऐसे में एकबार फिर वंदना को साथ रहने का दबाव बनाने लगा।

    आरोपित को गुरैनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि वह वंदना को साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। मना करने पर फावड़ा से प्रहार कर हत्या कर दिया।

    -श्यामजी यादव, थानाध्यक्ष शादियाबाद।