Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में धुत होकर 15 किलोमीटर दूर पैदल प्रेमिका से मिलने पहुंच गया युवक, घरवालों ने पकड़कर करवा दी शादी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:27 PM (IST)

    गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में एक नशे में धुत युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। खेत के रास्ते घर पहुंचने पर परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पंचायत के बाद दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी गई हालांकि विदाई दो महीने बाद होगी। युवक 15 किमी पैदल चलकर प्रेमिका के गांव पहुंचा था।

    Hero Image
    नशे में धुत होकर 15 किमी दूर पैदल प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, स्वजन ने कराई शादी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। नशे में धुत होकर एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुधवार की देर रात बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंच गया। खेत के रास्ते से होकर घर पहुंचा तो स्वजन को भनक लग गई। वे उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिए। अगले दिन चली पंचायत के बाद दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी गई। हालांकि प्रेमिका की विदाई नहीं हुई। दो माह बार रीति रिवाज से प्रेमिका अपने ससुराल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जंगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अभिषेक कुमार (काल्पनिक नाम) की रिश्तेदारी बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में है। यहां आते-जाते अभिषेक की पड़ोस के ही सुमन (काल्पनिक नाम) से आंखें चार हो गई। दोनों फोन पर बात करते-करते एक साथ जीने मरने की कसम खा लिए। युवती के बुलाने पर बुधवार की रात अभिषेक छककर शराब पी और पैदल ही करीब 15 किमी दूरी तय कर करीब बारह बजे प्रेमिका के गांव पहुंचा। गांव में कुत्तों के डर से वह खेत के रास्ते से होकर गया।

    दरवाजे पर पहुंचा तो इसकी भनक स्वजन को लग गई। वे टॉर्च की रोशनी जलाकर देखने के बाद दबोच लिए। इसके बाद पूछताछ के बाद पुलिस को सूचना दी गई। अगले दिन दोनों पक्षों के लिए थाने पहुंचे और घंटों पंचायत चली तो दोनों एक साथ रहने को राजी हो गई। इसके बाद कोर्ट मैरिज करा दी गई। कोर्ट में हस्ताक्षर करने के बाद युवक फफक-फफक कर रोने लगा। स्वजन रोने का कारण पूछे लेकिन वह बताने से इन्कार कर दिया। हालांकि यह शादी दिनभर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

    यह भी पढ़ें- Umar Ansari की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में सुनवाई टली, अगली हियरिंग 8 सितंबर को होगी

    comedy show banner
    comedy show banner