UP Police Encounter: मुठभेड़ के बाद छह बदमाश दबोचे, एक के पैर में लगी गोली; एक फरार
गाजीपुर के गहमर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और पांच गिरफ्तार हुए। पुलिस को शेरपुर गांव में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई। मौके से हथियार कारतूस मोटरसाइकिल मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गहमर (गाजीपुर)। गहमर व जमानियां थाने की पुलिस ने गुरुवार भोर में बड़ी सफलता हासिल की। कामाख्या देवी मंदिर के पास शेरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि मौके से पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक अपराधी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से असलहे, कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल और लैपटाप बरामद किया है।
गहमर थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा और जमानियां थाना प्रभारी अपने हमराहियों के साथ भदौरा मोड़ पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शेरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास कुछ संदिग्ध बदमाश मौजूद हैं और उनके पास हथियार भी हो सकते हैं। सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस टीम वहां पहुंच गई।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर पांच बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
घायल बदमाश की पहचान करंडा के विश्रामपुर निवासी 23 वर्षीय अमन कुमार राम के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। गिरफ्तार बदमाशों में सादात के सुजानीपुर निवासी 20 वर्षीय विशाल कुमार, नगसर हाल्ट थाना के यशवंतपुर निवासी 22 वर्षीय उज्ज्वल तिवारी, गहमर के खुदरा पथरा निवासी 25 वर्षीय सुजीत यादव, नंदगंज के बरहपुर निवासी 22 वर्षीय गोलु गौरव और दिलदारनगर के फुल्ली निवासी 23 वर्षीय टिंकु कुमार हैं।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस को दो देशी तमंचा, कुछ खोखे और दो कारतूस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक लैपटाप मिला है। गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि सभी बदमाशों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। ये बदमाश वहां क्यों जुटे थे और किस वारदात को अंजाम देने वाले थे, इसकी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।