जागरण प्रभाव: हाइवे पर बेसहारा गोवंश पकड़ने निकले सचिव जी, दो ही आए हाथ
गाजीपुर के रेवतीपुर में ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर बेसहारा गोवंश को पकड़ने का अभियान चलाया गया। सचिव जितेंद्र सिंह यादव और सफाईकर्मियों की टीम ने कोशिश की लेकिन केवल दो गोवंश को ही पकड़ पाए। अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या से निपटने के लिए उचित व्यवस्था की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोवंश के कारण वाहन चालकों और किसानों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर)। ताड़ीघाट–बारा नेशनल हाईवे पर भटकते निराश्रित गोवंश को पकड़ने के लिए गुरुवार को ब्लाक के सचिव जितेंद्र सिंह यादव सफाईकर्मियों के साथ पिकअप लेकर पहुंचे। लेकिन पूरी कोशिशों के बावजूद अधिकांश गोवंश भाग खड़े हुए। आखिरकार थक-हारकर टीम केवल दो गोवंश को ही पकड़ सकी और उन्हें गोशाला के लिए भेजा गया।
सचिव जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हाईवे से बेसहारा गोवंश को हटाने के लिए उचित व्यवस्था जरूरी है। कैटल कैचर गाड़ी, पर्याप्त संख्या में कर्मचारी और समुचित संसाधन मिलने पर ही इस समस्या से निपटा जा सकता है।
दैनिक जागरण ने 20 अगस्त को “रेवतीपुर हाइवे पर भटकते बेसहारा गोवंशीय से वाहन चालक परेशान” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। उसी खबर को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद बड़ी संख्या में गोवंश हाइवे पर डेरा जमाए रहते हैं।
सुहवल से भदौरा तक अधिकांश स्थानों पर उनका कब्जा बना रहता है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में तो किसी तरह सावधानी बरती जा सकती है, लेकिन रात में अचानक गोवंश के सामने आ जाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। वाहन चालकों को कई बार अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। किसान और ग्रामीण भी इनसे बेहद परेशान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।