T-20 World Cup 2022: गाजीपुर के सूर्यकुमार यादव आइसीसी के 'टीम आफ टूर्नामेंट' में शामिल, टीम कैप्टन की चर्चा
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के निवासी सूर्यकुमार यादव का चयन आइसीसी टीम आफ टूर्नामेंट में भी किया गया है। बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ वह इस बार नंबर एक पर रहे हैं। इसके अलावा वह सर्वाधिक रन बनाने वालों में भी शामिल रहे हैं।

गाजीपुर, जागरण संवाददाता। आस्ट्रेलिया में टी-20 क्रिकेट विश्वकप टूर्नामेंट के समापन के बाद आइसीसी ने उनको टीम आफ टूर्नामेंट में भी शामिल किया है। इस लिस्ट में सर्वाधिक चार खिलाड़ी इंग्लैंड तो दूसरे स्थान पर तीन खिलाड़ी भारत के शामिल किए गए हैं। इसमें सूर्य कुमार यादव को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चयनित किया गया है। आइसीसी की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले से ही टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं।
Some outstanding performances with the bat at the #T20WorldCup 2022 😍
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 14, 2022
Who was the best batter in the tournament? 🤔 pic.twitter.com/TdYgt2upes
सूर्यकुमार यादव उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के हथौड़ा गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीण परिवेश वाले सूर्यकुमार का बल्ला इन दिनों ऐसा चल रहा है कि दुनिया भर के खिलाड़ी और खेल प्रेमी उनके मुरीद हो चुके हैं। बल्लेबाजी में आंकड़ों का कलेक्शनल इतना शानदार है कि वह अब आइसीसी के टी-20 में पहले नंबर के बल्लेबाज, 189.7 की स्ट्राइक सेट से विश्वकप का तीसरा सर्वाधिक 239 रनों का स्कोर किया है।
इसके साथ ही आइसीसी ने उन्हें विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के साथ ही टीम आफ टूर्नामेंट के बेस्ट 12 खिलाड़ियों में शामिल किया है। इसके साथ ही वह इस विश्वकप के सर्वाधिक चर्चित खिलाड़ी भी रहे हैं। भारत के लिए भी वह संकटमोचक की भूमिका में कई मौकों पर नजर आए और जब रन गति धीमी हुई तो वह रन मशीन बनकर स्कोर को गति देते रहे। अब वह न्यूजीलैंड में भारतीय टीम के साथ क्रिकेट की आगामी श्रृंखला के लिए तैयारी कर रहे हैं।
Suryakumar Yadav strong at the top 💪
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 14, 2022
Presenting the @bharatpeindia Super Strikers, players with the best strike-rate in the 2022 #T20WorldCup 🔥 pic.twitter.com/X2NXMvo0Bn
सूर्यकुमार का जलवा भारतीय टीम के साथ ही विदेशी खिलाड़ियों के बीच भी बना हुआ है। भारत के जिन दो खिलाड़ियों का नाम प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट की दौड़ में शामिल था उनमें एक सूर्यकुमार भी थे। आईसीसी की टूर्नामेंट की टीम में चौथे स्थान पर काबिज सूर्यकुमार का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में खूब चर्चा में रहा है। अब न्यूजीलैंड की तेज पिचों पर उनकी प्रतिभा का आंकलन बीसीसीआई की चयन समिति भी करेगी। उनका प्रदर्शन आगे भी बेहतर रहा तो टी-20 टीम की कमान भी वह संभाल सकते हैं। इस बात को लेकर पारिवारिक सदस्य भी पूरी तरह सूर्यकुमार के बारे में बताते हुए कांफिडेंट नजर आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।