गाजीपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर में नोनहरा पुलिस ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 13.400 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है। पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया। ये गिरफ्तारी रसूलपुर हबीबुल्लाह अंडरपास के पास हुई, जब तस्कर भागने की कोशिश कर रहे थे।
-1763533288586.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। नोनहरा पुलिस ने मंगलवार को निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर रसूलपुर हबीबुल्लाह अंडरपास के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से 13.400 किलो गांजा बरामद हुआ।
बरामद गांजे की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया। नोनहरा थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर रसूलपुर हबीबुल्लाह अंडरपास के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक मुहम्मदाबाद की ओर से जंगीपुर की तरफ आती दिखाई दी।
पुलिस ने रोकने का इशारा किया गया तो चालक बाइक को घुमाकर पीछे की ओर भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान बाइक अचानक बंद हो गई। इस पर पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर बाइक सवार तीन लोगों को पकड़ लिया और तलाशी ली गई तो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपितों की पहचान बिहार प्रांत के ब्रह्मपुर गांव निवासी विकास गोस्वामी, श्याम बिहारी यादव व तीसरे ने वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा उपरवार निवासी सुनील उर्फ पिंटू के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर में पुलिस ने बाइक सीज की तो एएसपी सिटी के आवास पर पहुंचकर खुद को लगा ली आग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।