Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghazipur Accident: दो ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर, एक ड्राइवर की मौत दूसरा गंभीर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    गाजीपुर के सिधौना बाजार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई जिसमें एक ड्राइवर सुजीत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग पर प्राधिकरण की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ जहां एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू है और सड़क निर्देशिका का अभाव है जिससे चालकों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है।

    Hero Image
    आमने सामने ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौत। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर)। सिधौना बाजार में गुरुवार की देर रात दो ट्रकों के बीच टक्कर में एक ड्राइवर सुजीत शर्मा की मौत हो गई। दूसरे ट्रक का ड्राइवर राजनारायण पाल गंभीर से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर हाइवे अथॉरिटी और हाइवे मेंटेनेंस संस्था पीएनसी कंपनी के बीच तालमेल के आभाव में सिधौना बाजार से रजवाड़ी टोल प्लाजा तक हाइवे को वन वे किये जाने से रोज वाहनों में टक्कर हो रही है।

    गुरुवार की देर रात नागपुर से सुपाड़ी लेजर असम राज्य के गोवाहाटी जा रहे ट्रक ड्राइवर पचास वर्षीय सुजीत शर्मा का सामने से आ रहे ट्रक से सिधौना बाजार में टक्कर हो गई। जिससे सुजीत की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई।

    सुजीत मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चंदेल निवासी है, जो रीवा जिले के मधुबन निवासी अनिल पटेल का ट्रक चलाते थे। दूसरे ट्रक के ड्राइवर चंदौली निवासी राजनारायण पाल (45) मऊ से खाली ट्रक लेकर चंदौली की ओर जा रहे थे। जो चंदौली निवासी रामेश्वर सिंह का ट्रक चलाते है।

    सिधौना बाजारवासियों का कहना है कि हाइवे एथॉरिटी की लापरवाही से प्रतिदिन रात में एक्सीडेंट हो रहा है।

    गोमती नदी के पुराने जर्जर पुल को आधे अधूरे तरीके से बंद करने के बाद हाइवे के एक लेन को बिना किसी सड़क निर्देश पट्टिका के चलाया जा रहा है। जिससे चारपहिया वाहन चालक भ्रमित होकर वाहनों से नियंत्रित खो बैठते है।