दस वर्ष पहले लिया बिजली कनेक्शन, लेकिन अभी भी ढिबरी में बिता रहे जीवन
गाजीपुर के कासिमाबाद में ट्रांसफार्मर न लगने से 100 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली कनेक्शन के बावजूद विभाग की लापरवाही से ग्रामीण ढिबरी और मोमबत्ती का उपयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है और जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। जरा सोचिए... जहां हम देश में स्वतंत्रता की 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे है वहीं कासिमाबाद के मौजा पाली के लोगों ने पिछले दस वर्ष पहले बिजली कनेक्शन लेकर भी अंधेरे में रह रहे हैं। विभाग की लापरवाही के चलते आज भी अपना जीवन ढिबरी व मोमबत्ती के सहारे बिता रहे है।
यह भी पढ़ें : बदलापुर थाने में जन्माष्टमी पर चल रहा था "मुझे नौ लक्खा मंगा दे....", अश्लील डांस पर कोतवाल हो गए निलंबित
इसके पीछे का कारण आज तक वहां पर विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर न लगाना है। जिसके चलते मौजा के लगभग 100 परिवार अंधेरे में रहता है। जबकि अब डिबरी जलाने के लिए शासन की ओर से मिलने वाला मिट्टी का तेल भी नहीं मिलता है। विभाग की हीलाहवाली और लापरवाही की वजह से ऊर्जा के लिए जितने भी प्रयास हो रहे हों लेकिन जिले में आदिम हालात झेलना लोगों की विवशता बन गई है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के पास मशीनगन का हिस्सा मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
मौजा निवासी रमिता देवी का आरोप है कि जब बिजली कनेक्शन लिया गया था ताो उस समय कुछ दिनों तक लाइट जली। इसके बाद ट्रांसफार्मर खराब हो गया फिर विभाग ने दोबारा यहां पर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया और आज तक अंधेरा छाया हुआ है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों से कई बार लिखित शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी से मालवाहक जलयान होमी भाभा रवाना, जल परिवहन को मिलेगा बढ़ावा
यह आरोप केवल रमिता देवी का ही नहीं है, यह कहना इस बस्ती के अशोक कुमार, पूनम, शिव कुमार, सत्येंद्र कुमार, जानकी देवी, सुरेश राजभर, अंजनी चौहान, रंजू चौहान ज्ञांती देवी, चंदन कुमार, मंशा, अन्नू, अभिषेक, सरफराज, सबनम, शिब्बू खातून, शिवमुनी जैसे ग्रामीणों का भी है। इसके लिए इन लोगों ने इसकी शिकायत सुनील कुमार राय के नेतृत्व में जिलाधिकारी अविनाश कुमार से भी की है। डीएम ने इस पर संज्ञान लेकर तत्काल व्यवस्था कराए जाने का विश्वास दिलाया। सुनील राय ने कहा कि इन लोगों की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है यह मौजा विकास से बहुत दूर है, यदि बिजली की व्यवस्था जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : रेलवे की पटरियों से भी विद्युत ऊर्जा का उत्पादन, बरेका में 70 मीटर पटरी पर सोलर पैनल बिछाए गए
बोले अधिकारी
अभी तक मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है, इसकी जांच कराई जाएगी, और जांच कराकर यदि कनेक्शन लिया गया है तो उनको बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।-प्रवीण कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता
यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर एलएमजी पार्ट्स को लेकर अंकित राय से कड़ी पूछताछ, आप भी तो नहीं करते यह गलती?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।