Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suryakumar Yadav Birthday: अपने जन्मदिन पर सूर्या ने दिया जीत का तोहफा, हथौड़ा गांव में मना जश्न

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:12 AM (IST)

    दुबई में एशिया कप के एक महत्वपूर्ण मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के जन्मदिन पर उनके पैतृक गांव हथौड़ा में जमकर जश्न मनाया गया। सूर्या के दादा विक्रमा यादव ने मैच शुरू होने से पूर्व केक काटकर सूर्यकुमार का जन्मदिन मनाया।

    Hero Image
    सूर्यकुमार का जन्मदिन मनाते उनके स्वजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। दुबई में एशिया कप के एक महत्वपूर्ण मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने जन्मदिन पर मैच जीतकर देशवासियों को झूमने पर विवश कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार के जन्मदिन पर उनके पैतृक गांव हथौड़ा में जमकर जश्न मनाया गया। सुबह से ही सूर्यकुमार यादव के हर बधाई देने वाली का तांता लगा रहा। सूर्या के दादा विक्रमा यादव ने मैच शुरू होने से पूर्व केक काटकर सूर्यकुमार का जन्मदिन मनाया। 

    सूर्या के प्रसंशक क्रिकेट प्रेमियों ने सूर्यकुमार के मंगलकामनाओं सहित भारतीय टीम के जीत की कामना की। 

    सूर्यकुमार के चाचा राजकपूर यादव ने कहा कि सूर्या के कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप जीतकर आएगी। भारतीय टी ट्वेन्टी टीम इस समय विश्व की नम्बर एक टीम है। 

    भारतीय टीम के कई ऑलराउंडर खिलाड़ी और बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने मैच को एकतरफा जीत हासिल कर पाकिस्तान टीम को बौना साबित कर दिया। सूर्या ने अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को शानदार उपहार दिया है।