Ghazipur Parking Problem: जिले में पार्किंग बड़ी समस्या, सड़क पर खड़े वाहन बढ़ा रहे विवाद
गाजीपुर में पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई है जहाँ सड़क किनारे वाहन खड़े करने से अक्सर विवाद होते हैं। निवासियों का कहना है कि गाड़ी हटाने को लेकर झगड़े आम हैं और पहले जैसा अपनापन अब नहीं रहा। पुलिस और समाजशास्त्रियों का मानना है कि यह सुनियोजित व्यवस्था के अभाव और संवेदनाओं के क्षरण का परिणाम है।

वाहन पार्क करने को लेकर इन स्थानों पर रोज होती किच किच
पहले लोग मोहल्ले में एक-दूसरे के वाहन को खुद हटाकर जगह बना लेते थे, कोई बुरा नहीं मानता था। अब छोटी-सी बात पर झगड़ा शुरू हो जाता है। यह बदलाव चिंताजनक है। -रमेश यादव, पक्का इनार
जिले में पार्किंग की व्यवस्था कहीं नहीं है। हर कोई अपनी गाड़ी जहां जगह मिली, वहीं छोड़ देता है। इससे न सिर्फ राहगीरों को परेशानी होती है बल्कि विवाद भी बढ़ते हैं। -सुधीर, नवापुरा।
शाम को बच्चों को लेकर बाहर निकलने से भी डर लगाता है। सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी रहती हैं, निकलने का रास्ता ही नहीं मिलता। ऊपर से लोग बात करने पर उल्टा गाली-गलौज पर उतर आते हैं। -सुरेश चंद्र पांडेय चंदननगर
प्रशासन को अब पार्किंग व्यवस्था पर ध्यान देना होगा। सड़कें गाड़ियों के खड़े करने के लिए नहीं बनी हैं। अगर यही हाल रहा तो आगे चलकर यहां भी बड़े शहरों जैसी मारपीट और अपराध बढ़ सकते हैं। -दिलीप गुप्ता तरांव
शहर के लिए यह समस्या बड़ी है। पार्किंग के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। अभी फिलहाल शहर में टाउन हाल के पास जगह चिह्नित किया जा रहा है। यहा पार्किंग स्थल बनाने के बाद अन्य जगह भी चिह्नित किये जाएंगे। -डीके राय, अधिशासी अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।