Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T-20 World Cup 2022 : सूर्यकुमार के दादा बोले - 'हार के सदमे से जल्‍द उबरेगा टूर्नामेंट का शानदार खिलाड़ी'

    By Avinash SinghEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 10:16 AM (IST)

    T-20 World Cup टी-20 विश्‍वकप के दौरान भारत की इंग्‍लैंड के हाथों हार के बाद अब धुरंधर बल्‍लेबाज सूर्य कुमार यादव के परिजनों ने हार से उनके उबरने की बात कही है। बताया कि जल्‍द ही मैदान में वह विरोधियों पर हमला करते नजर आएंगे।

    Hero Image
    क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के परिजनों ने हार से उबरने की बात कही है।

    गाजीपुर, जागरण संवाददाता। टी-20 विश्‍वकप में भारत की सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के हाथों हार के बाद भारत विश्‍वकप की दौड़ से बाहर हो चुका है। लेकिन, दो खिलाड़ी विश्‍वकप के श्रेष्‍ठ खिलाड़ी की दौड़ में अब भी बने हुए हैं। इसमें विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव दोनों ही शामिल हैं। ऐसे में परिजनों ने भरोसा जताया है कि सूर्यकुमार अभी फार्म में हैं और आने वाले क्रिकेट सीजन में मौका मिलने के बाद वह अपनी उपयोगिता साबित करेंगे।     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेट टीम के टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में हार के बाद हर भारतीय निराश है। सूर्यकुमार के अप्रत्याशित शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम के हार जाने से सूर्या के स्वजनों सहित जनपद वासियों में भारी निराशा और हताशा है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम की निराशाजनक हार से सूर्यकुमार के दादा विक्रमा यादव को निवाला निगलना भी मुश्किल हो रहा था। पूरी रात छत की ओर टकटकी लगाए जागते रहे। अपने होनहार स्टार को बुलंदी की आसमान पर चमकने से चंद कदम दूर रुक जाने पर उदास थे।

    सूर्यकुमार के दादा विक्रमा यादव ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। बहादुर खिलाड़ी अपने हार पर निराश होने की बजाय निखार लाते है। सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट में नामित किये जाने पर प्रसन्नता है। विराट कोहली के साथ सूर्यकुमार को नामित किया जाना दर्शाता है कि सभी टीमों के खिलाड़ियों में भारत के दो श्रेष्ठ खिलाड़ी भी शामिल है। अब सारी उम्मीदें अगले साल नवम्बर दिसम्बर में होने वाले एक दिवसीय विश्वकप पर टिक गईं है।

    सूर्यकुमार के चाचा राजकपूर कहते है कि इस विश्वकप ने भारत की ओर से अर्शदीप और सूर्यकुमार यादव के रूप में दो शानदार क्रिकेट खिलाड़ी का वैश्विक स्तर पर उदय हुआ है। प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट जरूर किसी न किसी भारतीय खिलाड़ी को ही मिलना चाहिए। सूर्यकुमार को अपने पहले ही विश्वकप खेल में यदि प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मिलता है तो हमलोगों को बहुत खुशी होगी।