Ghazipur Road Accident: फोरलेन पर सड़क हादसे में डीसीएम चालक की मौत, वाराणसी से फल लेकर जा रहा था मऊ
गाजीपुर के मरदह में एक सड़क हादसे में डीसीएम चालक सतीश खरवार की मौत हो गई। वह वाराणसी से फल लादकर मऊ जा रहे थे तभी उनकी डीसीएम को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सतीश को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार का आरोप है कि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिला।

जागरण संवाददाता, मरदह (गाजीपुर)। भोजापुर गांव निवासी सतीश खरवार (26) की बुधवार की सुबह नंदगंज नैसारा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।
सतीश खरवार डीसीएम चालक थे। मंगलवार की रात वाराणसी से फल लोड कर मऊ फल मंडी के लिए निकले थे। वाराणसी–गोरखपुर फोरलेन पर नंदगंज के समीप उनकी डीसीएम को किसी अज्ञात बड़े वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गंभीर रूप से घायल सतीश को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक सतीश खरवार, सत्यनारायण खरवार के इकलौते पुत्र थे। उनके घर में सात माह का एकमात्र बेटा शिवा है। सतीश ही परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे।
घटना के बाद उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी और मां संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद किसी वाहन से सतीश को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां घंटों तक बाहर ही पड़ा रहा।
समय से इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी जान चली गई। परिजनों ने यह भी बताया कि मऊ निवासी डीसीएम मालिक ने घटना के बाद गाड़ी से फल उतरवा कर ले लिया, लेकिन अस्पताल में देखने तक नहीं आया। भूमिहीन परिवार पर अब जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।