Gonda News: सड़क सुरक्षा बोर्ड के नीचे दबने से मासूम की मौत, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
गोंडा के परसापुर गांव में सड़क निर्माण के दौरान लापरवाही के चलते एक तीन वर्षीय बालक की सड़क सुरक्षा बोर्ड के नीचे दबकर मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक आशीष पाल गड़रियन पुरवा का निवासी था।

संवाद सूत्र, नवाबगंज (गोंडा)। परसापुर गांव में सड़क निर्माण के दौरान सड़क सुरक्षा बोर्ड के नीचे दबने से तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। परिवारीजन ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही परिवारीजन का रोरोकर हाल बेहाल है।
परसापुर गांव के राजू पाल ने बताया कि गड़रियन पुरवा में नवाबगंज-गोंडा मार्ग से गांव तक आरसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे उनका छोटा बेटा आशीष पाल खेल रहा था। आरोप है कि सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों की लापरवाही से सड़क सुरक्षा बोर्ड ऊपर ही बिना गड्ढा खोदे ही खड़ा कर दिया था।
खेलने के दौरान सड़क सुरक्षा बोर्ड आशीष के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क का काम कर रहे मजदूर सड़क सुरक्षा बोर्ड को लेकर भाग खड़े हुए। परिवारीजन गंभीर रूप से घायल बेटे को लेकर एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव के लोगों में आक्रोश है।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है। तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।