Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 5 हजार 73 करोड़ से बनेंगी 2015 जर्जर सड़कें, 25 लाख लोगों को म‍िलेगा फायदा

    Updated: Fri, 16 May 2025 04:29 PM (IST)

    गोंडा जिले में 2015 की जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने 5 हजार 73 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। 3941 किलोमीटर लंबी इन सड़कों के सुधरने से 20 से 25 लाख लोगों को राहत मिलेगी। स्वीकृति मिलने पर चकत्ती से चल रहे काम को नई गति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

    Hero Image
    पांच हजार 73 करोड़ से बनेंगी 2015 जर्जर सड़कें, सुगम होगा आवागमन।

    संवाद सूत्र, गोंडा। लोक निर्माण विभाग ने विभिन्न योजनाओं के तहत जिले की जर्जर हो चुकी 2015 सड़कों के मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इन सड़कों के 3941 किलाेमीटर लंबे हिस्से के निर्माण पर पांच हजार 73 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च का अनुमान लगाते हुए स्वीकृत व बजट की मांग की गई है। यदि इसे स्वीकृति मिली तो जिले की जर्जर सड़क की हालत सुधर जाएगी। अब तक इन पर चकत्ती लगाकर काम चलाया जा रहा है जो थोड़े ही दिन में उखड़ जा रही हैं। नई सड़कें बनने के बाद जिले की 20 से 25 लाख लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क निर्माण के लिए योजना- चयनित सड़कों की संख्या- कुल लंबाई -लागत (करोड़ में)

    ग्रामीण बसावटों को जोड़ने के लिए नवनिर्माण योजना-837- 895.94 किलोमीटर- 748.94

    पुनर्निर्माण मार्गों की मरम्मत- 89- 133.50 किलोमीटर- 35.95

    मिसिंग लिंक मार्गों के नवनिर्माण-275- 267.99 किलोमीटर- 221.64

    चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण राजमार्ग -2- 58.00 किलोमीटर - 178.05

    चौड़ीकरण / सुदृढ़ीकरण-56- 735.37 किलोमीटर- 1991.40

    चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण धर्मार्थ योजना-22-149.83 किलोमीटर-416.77

    चीनी मिल की सड़क के निर्माण/चौड़ीकरण-3-2.35 किलोमीटर-1.07

    सड़कों की विशेष मरम्मत -236-535.08 किलोमीटर-95.72

    ब्लैक स्पाट व रोड सेफ्टी कार्य-2-35.66 किलोमीटर-2.77

    चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण बाईपास का निर्माण-5-39.25 किलोमीटर-244.72

    सड़क निधि के अंतर्गत सड़कों का निर्माण-482-1088.72 किलोमीटर-1086.24

    उतरौला मार्ग समेत दो हजार से अधिक सड़कों का चार हजार किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह जर्जर है। इन पर चकत्ती लगाकर किसी तरह से काम चलाया जा रहा है। पूरी तरह से टूट चुकी ये सड़कें बनते ही उखड़ जाती है,इसलिए इनके नव निर्माण का प्रस्ताव शासन को जिलाधिकारी की तरफ से भेजा गया है।- पीके त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता नोडल लोक निर्माण विभाग