यूपी को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा फायदा
रेलवे प्रशासन ने अयोध्या मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोंडा-अयोध्या और मनकापुर-गोंडा के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेंगी। गोंडा-अयोध्या ट्रेन गोंडा से रात 9:40 पर रवाना होगी, जबकि मनकापुर-गोंडा ट्रेन दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी।

संवाद सूत्र, गोंडा। रेलवे प्रशासन ने अयोध्या मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए (05078/05077) गोंडा-अयोध्या व (05079/05080) मनकापुर-गोंडा के मध्य एक-एक जोड़ी अनारक्षित मेला विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 30 अक्टूबर से छह नवंबर तक चलाई जाएगी। इसका सीधा फायदा देवीपाटन मंडल के लोगों को मिलेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोंडा जंक्शन-अयोध्या के बीच चलने वाली अनारक्षित मेला विशेष ट्रेन रविवार से पांच नवंबर तक चलने वाली (शुक्रवार को छोड़कर) गोंडा रेलवे स्टेशन से रात नौ बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान कर बरूआचक, मोतीगंज व झिलाही रोकते हुए मनकापुर से रात दस बजकर 15 मिनट बजे रवाना होकर टिकरी, नवाबगंज, कटरा व रामघाट हाल्ट होकर अयोध्या रात 11.50 बजे पहुंचेगी।
वापसी में मेला विशेष ट्रेन अयोध्या स्टेशन से 12.45 बजे से प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट, कटरा ,नवाबगंज व टिकरी होते हुए मनकापुर से देर रात दो बजकर 45 मिनट से चलकर झिलाही, मोतीगंज व बरूआचक रोकते हुए गोंडा स्टेशन पर देर रात तीन बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।
दूसरी अनारक्षित मेला विशेष ट्रेन मनकापुर जंक्शन से दोपहर दो बजे प्रस्थान कर झिलाही, मोतीगंज व बरूआचक से गोंडा जंक्शन पर दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। वापसी में यह मेला स्पेशल ट्रेन गोंडा स्टेशन से शाम तीन बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर बरूआचक, मोतीगंज व झिलाही होते हुए मनकापुर स्टेशन पर शाम चार बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।