Gonda News: डाक विभाग की योजनाओं के नाम पर 67 लाख का गबन, 10 पर मुकदमा
गोंडा के कर्नलगंज उप डाकघर में डाक विभाग की योजनाओं के नाम पर 67 लाख रुपये का गबन सामने आया है। किसान विकास पत्र और राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी योजनाओं में लोगों से पैसे लिए गए लेकिन खाते नहीं खोले गए। जांच में दस कर्मचारियों की मिलीभगत पाई गई है जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

संवाद सूत्र, कर्नलगंज (गोंडा)। डाक विभाग की कई योजनाओं के नाम पर कर्नलगंज उप डाकघर में 67 लाख रुपये के गबन किए जाने का मामला सामने आया है। किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, मंथली इनकम स्कीम आदि योजनाओं के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों से रुपये लिए लेकिन, उनका खाता डाकघर में नहीं खुलवाया गया। कर्मचारी व ग्रामीण डाक सेवकों ने ग्राहकों के बचत बैंक खातों की धनराशि हड़प ली। जांच में दस कर्मचारियों व डाक सेवकों की संलिप्तता सामने आई। कुछ कर्मियों को निलंबित किए जाने के साथ ही निरीक्षक डाकघर ने तत्कालीन डाक सहायक समेत दस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा कराया है।
बालूगंज कसगरान मुहल्ला निवासी कैलाश चंद ने उप डाकघर में खाता खुलवाया था। 22 लाख रुपये जमा किया था। इन्हें रुपये की जरूरत पड़ने पर खाते की जांच किया तो रुपये जमा नहीं कराए गए थे। ग्रामीण डाक सेवक से रुपये के बारे में जानकारी प्राप्त की तो वह टालमटोल करने लगा।
सदमे में आकर कैलाश को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनकी पत्नी सरोज ने शिकायत की। कैलाश के प्रकरण की जानकारी होने पर कस्बे के 20 से अधिक लोग पासबुक लेकर उप डाकघर गए तो पता चला कि उनका खाता ही नहीं खोला गया था जबकि उनके पास पासबुक थी। बताया जा रहा है कि डाक विभाग ने जांच कराई, जिसमें कर्मियों के शामिल होने की बात सामने आई।
निरीक्षक डाकघर ने 13 मई को दी गई तहरीर में कहा कि तत्कालीन डाक सहायक कर्नलगंज (वर्तमान डाक सहायक बाराबंकी) राहुल शुक्ल, तत्कालीन उप पोस्टमास्टर कर्नलगंज (वर्तमान एपीएम मेल गोंडा) रामपाल द्विवेदी, एलएसजी डाक सहायक गोंडा (निलंबित) भुवनेश कुशवाहा, तत्कालीन शाखा पोस्टमास्टर कुर्था (वर्तमान पोस्टमैन गोरखपुर), उप पोस्टमास्टर चमरूपुर उप डाकघर (निलंबित) सुधीर कुमार वर्मा, तत्कालीन उप पोस्टमास्टर कर्नलगंज (वर्तमान पोस्टमास्टर बलरामपुर), आशीष श्रीवास्तव, डाक सहायक उप डाकघर कर्नलगंज धीरेंद्र कुमार वर्मा, तत्कालीन डाक सहायक कर्नलगंज (सेवानिवृत्त) हरिहर नाथ सिंह, तत्कालीन एमटीएस उप डाकघर कर्नलगंज (वर्तमान एमटीएम बस स्टेशन उपडाकघर गोंडा) बसंत कुमार व तत्कालीन डाक सहायक उप डाकघर कर्नलगंज (वर्तमान डाक सहायक परसपुर) राघवेंद्र कुमार पांडेय की गबन में संलिप्तता सामने आई है। खाताधारकों का 67 लाख छह हजार 987 रुपये का गबन किया गया है। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध गबन का मुकदमा किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।