Gonda News: ग्रामीण बैंक के लॉ ऑफिसर से लूट, चलती कार से धक्का देकर फरार हो गए बदमाश
गोंडा जिले के पंतनगर शाखा के उप्र ग्रामीण बैंक के ला आफिसर के साथ लूटपाट की घटना हुई। बदमाशों ने चलती कार से धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। योगेंद्र प्रताप सिंह नामक पीड़ित जौनपुर से गोंडा आ रहे थे जब वे बदमाशों के शिकार हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बैंक कर्मचारियों ने विरोध जताया है।

संवाद सूत्र, शिवदयालगंज (गोंडा)। जिले के पंतनगर शाखा उप्र ग्रामीण बैंक के ला आफिसर से लूट किए जाने का मामला सामने आया है। लूट के बाद चलती कार से बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए। मंगलवार की सुबह बैंक कर्मियों ने थाने पहुंचकर विरोध जताया। पुलिस जांच में जुटी है।
जिला फतेहपुर के घाघा निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक वह जौनपुर में कार्यरत थे। एक सप्ताह पूर्व उनका स्थानांतरण पंतनगर शाखा में हुआ था। गोंडा की शाखा में प्रभार ग्रहण करने के बाद जौनपुर अपना सामान लाने के लिए वापस चले गए थे। वहां से गृहस्थी के सामान को पिकअप पर लाद कर गोंडा के लिए भेज दिया।
वह सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे रोडवेज बस से अयोध्या देवकाली बाइपास पर पहुंचे। बाइपास पर ओवरब्रिज के नीचे एक अर्टिगा कार खड़ी थी जिसका चालक गोंडा चलने की आवाज लगा रहा था। बात करने पर कार चालक ने कहा कि तीन सवारी पहले से हैं। आप कार में बैठिए हम गोंडा चल रहे हैं। वह कार में बैठ गए। थोड़ी देर के बाद चालक कार लेकर चल दिया।
कार गोंडा के तरफ जाने के बजाय कटरा-किशुनदासपुर मार्ग की ओर मोड़ दिया। कार जब अकबरपुर गांव के पास पहुंची तब उसमें सवार बदमाशों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद उसके गले में गमछा लपेट कर कस दिया। जेब में रखा नौ हजार रुपये नकद, आभूषण, बैग छीन लिया। उसे चलती कार से नीचे धक्का देकर गिरा दिया।
सड़क के किनारे एक स्थानीय युवक के मिलने पर उसे घटना के बारे में बताया। उसी युवक के सहयोग से नवाबगंज थाने पर पहुंच कर घटना की जानकारी दी। ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक भानु प्रताप सिंह ने लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी करने की बात कही है। नवाबगंज प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।