गोंडा में ट्रिपल मर्डर केस के दोषी को अंतिम सांस तक कारावास, पत्नी पर शक के चलते हत्यारे ने बच्चियों संग उतारा मौत के घाट
देवरिया कला थाना खरगूपुर निवासी ओम प्रकाश तिवारी का विवाह वर्ष 2014 में थाना खरगूपुर के ग्राम सोनहरी निवासी रमेश कुमार की बेटी कौशल्या के साथ हुआ था। विवाह के बाद दोषित अपनी पत्नी पर शक करता था। वहीं मोबाइल पर बात करने को लेकर आए दिन विवाद करता था। ऐसे ही शक के कारण 30 सितंबर 2021 को दोषित ने अपनी पत्नी कौशल्या तीन वर्षीय बेटी जानवी व...

संवाद सूत्र, गोंडा। तीन वर्ष हुए ट्रिपल मर्डर में न्यायालय ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. दीनानाथ ने ग्राम देवरिया कला थाना खरगूपुर निवासी ओम प्रकाश तिवारी को उसके अंतिम सांस तक के कारावास की सजा सुनाई है।
न्यायालय ने दोषित को एक लाख पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अभिनव चतुर्वेदी ने बताया कि दोषित व्यक्ति का विवाह वर्ष 2014 में थाना खरगूपुर के ग्राम सोनहरी निवासी रमेश कुमार की बेटी कौशल्या के साथ हुआ था। विवाह के बाद दोषित अपनी पत्नी पर शक करता था। वहीं मोबाइल पर बात करने को लेकर आए दिन विवाद करता था।
दोषी के खिलाफ हत्या का था मुकदमा
ऐसे ही शक के कारण 30 सितंबर 2021 को दोषित ने अपनी पत्नी कौशल्या, तीन वर्षीय बेटी जानवी व एक वर्षीय बेटी ज्ञानवी की पीटकर हत्या कर दी थी। जघन्य घटना के बाद मृतका के पिता रमेश कुमार ने दोषित के विरुद्ध हत्या का मुकदमा थाना खरगूपुर में किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।