Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंडा में बदलते मौसम से तेजी से बढ़ रहा वायरल इंफेक्शन का खतरा, अस्पताल में मरीजों की लगी लंबी लाइन

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 05:08 PM (IST)

    गोंडा में मौसम बदलने से वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। तापमान में अचानक गिरावट के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मामले बढ़ गए हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।

    Hero Image

    बदलते मौसम ने बढ़ाया वायरल इंफेक्शन का खतरा।

    संवाद सूत्र, गोंडा। मौसम में बदलाव के चलते लोग वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे है। सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे है। वहीं कुछ पेट दर्द व उल्टी की समस्या से भी परेशान होकर चिकित्सक के पास आ रहे है। चिकित्सक संतुलित भोजन के साथ ही गुनगना पानी पीने की सलाह दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए इन दिनों दो हजार अधिक रोगियों का पंजीकरण हो रहा है। ओपीडी कक्ष के बाहर लाइन लगती है।

    वहीं, चिल्ड्रेन वार्ड भी फुल रह रहा है। तेज बुखार वाले बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर दिख रहा है। लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बुखार व जुकाम के मरीज सबसे अधिक हैं।

    इस समय बुखार आने पर ठीक होने में एक सप्ताह से दस दिन का समय लगता है। दवा खाने के बाद भी बुखार रहता है। चिकित्सक डा. राकेश तिवारी बताते हैं कि इस मौसम में स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

    खानपान को लेकर सतर्कता बरतें। बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल तिवारी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण रोगियों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध है।