आज गोरखपुर समेत विभिन्न स्टेशनों से चलेंगी 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल
त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गोरखपुर समेत कई स्टेशनों से 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। रेलवे ने इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसे यात्री रेलवे की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इससे यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और वे आराम से अपने घर जा सकेंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। छठ पर्व पर आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 23 अक्टूबर को गोरखपुर समेत विभिन्न स्टेशनों व विभिन्न रूटों से 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
आज चलने वाली कुछ प्रमुख पूजा स्पेशल ट्रेनें
- 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा स्पेशल गोरखपुर से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर, बढ़नी, गोंडा होते हुए चलेगी।
- 03530 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर बाद 01:45 बजे प्रस्थान कर सीवान, छपरा होते हुये चलाई जायेगी।
- 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) पूजा स्पेशल गोरखपुर से दोपहर बाद 14.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) होते हुए चलेगी।
- 05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा स्पेशल बहराइच से दोपहर बाद 02:30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बढ़नी, आनन्दनगर होते हुए चलेगी।
- 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल गोरखपुर से शाम 05.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) होते हुए चलेगी।
- 05977 गोरखपुर-डिब्रुगढ़ पूजा स्पेशल गोरखपुर से रात 09.30 बजे प्रस्थान कर सिवान, छपरा होते हुए चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।