Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापरवाही पर गिरी गाज, यांत्रिक कारखाना के AC शॉप इंचार्ज निलंबित

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:14 PM (IST)

    गोरखपुर के यांत्रिक कारखाना में एसी शाप के इंचार्ज को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान एसी शाप में फैली गंदगी और अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। महाप्रबंधक ने वेल्डिंग व्यवस्था में सुधार और सुरक्षा मानकों का पालन करने पर भी जोर दिया।

    Hero Image
    जीएम के निरीक्षण के बाद दुरुस्त होने लगी कारखाना की व्यवस्था, बाहर खड़े होने लगे वाहन

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। यांत्रिक कारखाना स्थित एसी शाप के इंचार्ज की कार्य के प्रति लापरवाही और चारों तरफ फैली गंदगी भारी पड़ गई है। मुख्य कारखाना प्रबंधक (सीडब्लूएम) ने एसी शाप के इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने पांच सितंबर को यांत्रिक कारखाना के निरीक्षण के दौरान एसी शॉप की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। महाप्रबंधक की नाखुशी को गंभीरता से लेते हुए सीडब्लूएम ने एसी इंचार्ज आशुतोष पांडेय को निलंबित कर उनकी जगह दूसरे सीनियर सेक्शन इंजीनियर को जिम्मेदारी सौंप दी है।

    महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान वेल्डिंग शाप और जली हुई पावरकार का भी अवलोकन किया था। उन्होंने मौके पर ही वेल्डिंग व्यवस्था और मरम्मत कार्य को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। कहा था कि, कारखाने में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों पर संरक्षा के सभी मापदंड लागू होने चाहिए। वेल्डिंग एवं एयर कंडिशनिंग की क्वालिटी को और अच्छा बनाने की जरूरत है।

    वेल्डिंग के क्षेत्र में और भी अच्छा काम करना है। पर्यवेक्षकों को भी इसमें पारंगत होना चाहिए और उन्हे वेल्डिंग का पूरा तकनीकी ज्ञान रखना चाहिए। वेल्डिंग कार्यो पर चर्चा कर उसकी गुणवत्ता और सुधारने की जरूरत है।

    फिलहाल, महाप्रबंधक के निरीक्षण के बाद यांत्रिक कारखाना की व्यवस्था धीरे-धीरे दुरुस्त होने लगी है। इलेक्ट्रिक वायर को सही किया जा रहा है। वेल्डिंग सिस्टम की निगरानी बढ़ा दी गई है। वेल्डरों की अलग से काउंसिलिंग भी शुरू हो गई है। सभी कारखाना कर्मियों पर सुरक्षा के मानक लागू किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक, आक्रोश

    कर्मचारियों के वाहन कारखाना के बाहर खड़े होन लगे हैं। जिस दिन पावरकार में आल लगी थी, उस दिन कारखाना के अंदर खड़े वाहनों के चलते दमकल को मौके पर पहुंचने में दिक्कत हुई थी। वेल्डिंग के दौरान पावरकार के अंदर फैले तेल की वजह से आग लगने की घटना हुई थी।

    जानकारों का कहना है कि नवागत महाप्रबंधक यांत्रिक विभाग के इंजीनियर हैं। ट्रेनों के निर्बाध संचालन, यात्री सुविधाओं के अलावा वह संरक्षा को मजबूत करने तथा कारखाना की व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं।