Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने जारी किया खास वीडियो, गोरखपुर वासियों से कर दी यह अपील 

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 01:27 PM (IST)

    मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से गोरखपुर के निवासियों से पोषण माह अभियान को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नारे 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' को दोहराते हुए मातृ एवं बाल पोषण को देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। त्रिपाठी ने गोरखपुर को सुपोषित बनाने के लिए सभी से सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।

    Hero Image

    पंकज त्रिपाठी, फिल्म अभिनेता। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चर्चित फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने वीडियो संदेश जारी कर गोरखपुर के लोगों से पोषण माह अभियान को सफल बनाने की अपील की है। यह वीडियो संदेश आइसीडीएस विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज सहित विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से साझा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में अभिनेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' को दोहराते हुए कहा कि मातृ एवं बाल पोषण देश के स्वस्थ भविष्य की नींव है। उन्होंने गोरखपुर के नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और इसे जन-जन का आंदोलन बनाएं।

    पंकज त्रिपाठी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अभिनव कुमार मिश्रा की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने अपने संदेश में सुपोषित गोरखपुर, सशक्त गोरखपुर का नारा देते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए संतुलित पोषण आवश्यक है।

    यह भी पढ़ें- Puja Special Train: पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से 1,208 फेरों में चलाई जाएंगी 80 पूजा स्पेशल ट्रेनें, घर पहुंचने में होगी आसानी

    जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अभिनव मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिले में डीएम दीपक मीणा और सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी के निर्देशन में पोषण अभियान को जनांदोलन बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि पंकज त्रिपाठी का यह वीडियो संदेश लोगों तक सकारात्मक संचार का माध्यम बनेगा और आमजन को मातृ एवं बाल पोषण की दिशा में प्रेरित करेगा। अभियान का उद्देश्य जनसहभागिता बढ़ाना और सुपोषित गोरखपुर की दिशा में ठोस कदम उठाना है।