Gorakhpur News: समूह लोन घोटाले में शामिल एक और बैंककर्मी गिरफ्तार, बीमा धारकों को मृत दिखा करते थे धोखाधड़ी
गोरखपुर के गोला बाजार स्थित इंडसइंड बैंक में समूह लोन घोटाले में एक और बैंक कर्मी की गिरफ्तारी हुई है। अब तक दस से अधिक आरोपी पकड़े जा चुके हैं। मास्टरमाइंड तत्कालीन शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार पर लोन व बीमा धारकों को मृत दिखाकर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप है। 28 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसमें 8.85 लाख रुपये का गबन सामने आया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोला बाजार स्थित इंडसइंड बैंक की शाखा में सामने आए समूह लोन घोटाले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में अभी तक 10 से अधिक आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं पुलिस का दावा है कि शेष की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। गिरफ्तार कर्मी से पुलिस पूछताछ कर रही है।शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
समूह लोन घोटाले का मास्टरमाइंड बैंक का तत्कालीन शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार बताया जा रहा है।आरोप है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोन व बीमा धारकों को मृत दिखाकर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। घटना के संबंध में 28 अक्टूबर 2023 को धोखाधड़ी और गबन की रिपोर्ट दी गई थी।
अब तक की जांच में सामने आया कि 11 सेंटर के 19 सदस्य प्रभावित हुए और कुल 8.85 लाख रुपये का गबन किया गया। घोटाले में केवल बैंक कर्मचारी ही नहीं बल्कि कुछ लाभार्थी महिलाएं भी आरोपित हैं।
इनमें रोजी, रेखा और शबनम खातून ने पति या परिजनों के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कर लोन माफ कराने की कोशिश की थी।पुलिस इनकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।