CBSE Board Update: फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, 30 तक करना होगा आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। निजी छात्रों के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। आवेदन और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। 2020 से 2025 तक फेल हुए छात्र 2026 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एक विषय की परीक्षा के लिए 320 रुपये और प्रायोगिक परीक्षा के लिए 160 रुपये शुल्क देना होगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नियमित स्कूल जाने वाले छात्रों की एलओसी (लिस्ट आफ कैंडिडेंट) पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के बाद अब बोर्ड 10वीं व 12वीं के निजी छात्रों के लिए पंजीकरण शुरू करने जा रहा है।
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि आवेदन फार्म व फीस का भुगतान आनलाइन ही करना है। ऐसे छात्र जो बोर्ड परीक्षा 2020 से लेकर 2025 तक की परीक्षा में फेल हुए हैं वे छात्र आवेदन करके वर्ष 2026 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। मुख्य और सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024-25 मुख्य और सप्लीमेंट्री परीक्षा में कंपार्टमेंट प्राप्त करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई एक विषय की परीक्षा देना चाहता है तो उसे 320 रुपये का भुगतान करना होगा। अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने के लिए भी प्रति विषय 320 का भुगतान करना होगा।
प्रायोगिक परीक्षा के लिए 12वीं के छात्रों को प्रति विषय 160 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। 30 सितंबर तक आवेदन नहीं कर पाने वाले निजी छात्र विलंब शुक्ल के साथ तीन से 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में GDA ने फ्लैट आवंटन प्रक्रिया बदली, अब ऑनलाइन होगी लॉटरी
निजी छात्र-छात्राओं को सीबीएसई ने परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है। सीबीएसई के अनुसार आवेदन फार्म व फीस का भुगतान आनलाइन मोड में ही करना है। अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद छात्र आवेदन नहीं कर सकेंगे। ऐसे में जिन्हें आवेदन करना है वह निर्धारित तिथि तक आवेदन कर दें।
-अजित दीक्षित, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।