Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDU News: गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित, जानिए कब से होगी शुरू

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 10:14 AM (IST)

    DDU semester examinations गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में चुनाव की तिथियां को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की समय-सारिणी जल्द से जल्द घोषित किए जाने को लेकर चर्चा हुई। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष से विभिन्न पाठ्यक्रमों के पठन-पाठन की भी जानकारी लेते हुए उनको पाठ्यक्रम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। ताकि समय से परीक्षा कराया जा सके।

    Hero Image
    DDU exam सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से कराई जाएंगी।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कालेजों में स्नातक और परास्नातक की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से कराई जाएंगी। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सबसे पहले फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। यह निर्णय कुलपति की अध्यक्षता में सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परास्नातक के चौथे सेमेस्टर तथा स्नातक के छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं को पहले कराई जाएं, जिससे पास-आउट होने वाले विद्यार्थियों का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जा सके।

    चुनाव की तिथियां को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की समय-सारिणी जल्द से जल्द घोषित किए जाने को लेकर चर्चा हुई। कुलपति ने विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष से विभिन्न पाठ्यक्रमों के पठन-पाठन की भी जानकारी लेते हुए उनको पाठ्यक्रम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

    इसे भी पढ़ें- सोनभद्र से रेस्क्यू कर यूपी के इस चिड़‍ियाघर लाए गए छह हिरण, इसे ही लेकर बॉलीवुड स्‍टार को मिली थी सजा

    साथ ही यह भी निर्देश दिया कि आंतरिक मूल्यांकन भी समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में यह भी चर्चा की गई की सम सेमेस्टर की स्नातक परीक्षाओं तथा परास्नातक परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों का प्रारूप पिछली विषम सेमेस्टर में कराई गई परीक्षाओं के अनुरूप हो। कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि वह जल्द से जल्द प्रश्नपत्र तैयार कराने की प्रक्रिया वह पूरी करवा लें।

    इसे भी पढ़ें-25 या 26 मार्च, जानिए कब खेली जाएगी होली, यहां से दूर होगी आपकी कन्‍फ्यूजन

    गोरखपुर दीदउ कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कालेज के स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अप्रैल से कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा को चुनाव से पूर्व समाप्त करने की योजना है। इसके लिए जल्द समय-सारिणी घोषित कर दी जाएगी।