Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच डिप्टी CMO की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 07:17 AM (IST)

    गोरखपुर के रहने वाले और बहराइच में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात डा. राकेश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बहराइच में किराए के मकान में रहते थे। जब वे देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपर/बहराइच। डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात रहे डाॅ. राकेश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर रहते थे। सूचना मिलने पर बहराइच पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर जिले के सिंघरिया शिवपुर थाना कैंट निवासी डाॅ. राकेश प्रसाद, बहराइच में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात थे। वह तिकोनी बाग चौकी के पास स्थित डाॅ. अरशद मुइन खान के मकान में किराए पर रह रहे थे। मंगलवार को जब देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकले, तो आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई।

    सूचना पर देहात कोतवाल दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कई बार आवाज लगाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों के साथ-साथ परिजनों को दी गई।

    यह भी पढ़ें- MMUT में MBBS की पढ़ाई में आने वाली अड़चन हुई दूर, पाठ्यक्रम शुरू करने की मिली हरी झंडी

    सीएमओ डाॅ. संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और बताया कि परिजन बहराइच पहुंच चुके हैं। बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।