Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में महिला और अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप, दुर्गंध आने से ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 08:27 PM (IST)

    गोरखपुर में एक महिला और अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image

    महिला और अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले में मंगलवार को तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया। पिपराइच और गीडा थाना क्षेत्र में दो अधेड़ का शव कमरे के अंदर पड़ा मिला। दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना। वहीं, झंगहा में गोर्रा नदी किनारे महिला का शव मिला। शरीर पर रस्सी और हड़िया बंधा हुआ था। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। तीनों शव को थानों की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पर्दाफाश हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिपराइच के गौरा में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो दिन बाद रामपुलिस प्रसाद का शव घर के अंदर बिस्तर पर पड़ा मिला। रामपुलिस गांव में ठेला लगाकर अंडा और मटर बेचते थे। परिवार में पत्नी और दो बेटे है। छठ पर्व में पत्नी छोटे बेटे के साथ मायके गई थी। रामपुलिस को अंतिम बार रविवार की रात काली मंदिर पर हो रहे कीर्तन में देखा गया था।

    मंगलवार को पत्नी व बेटा लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद दरवाजा खोला गया तो रामपुलिस का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। उसके मुंह और कान से खून निकल रहा था, जबकि पैर पर चोट के निशान भी थे।

    सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई। सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी बाहरी हमले के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

    गीडा थाना के जैतपुर में बंद कमरे से भगवानपुर निवासी 55 वर्षीय गजानंद जायसवाल शव मिला। गजानंद की पत्नी और बच्चे आठ वर्ष पहले छोड़कर चले गए थे। जैतपुर में घर बनाकर अकेले रहते थे और फेरी लगाकर नमकीन व बिस्किट बेचकर गुजारा करते थे। मंगलवार को घर से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों स्वजन व पुलिस को सूचना दी।

    मौके पर भगवानपुर से पहुंचे भाई ने किसी तरह से शटर खोला तो बिस्तर पर गजानंद का क्षत-विक्षत शव मिला। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि शव की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृत्यु को लगभग एक सप्ताह हो चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।

    तीसरी घटना झंगहा थाना के बड़हरा गांव के पास की है, जहां मंगलवार दोपहर ग्रामीणों की सूचना पर गोर्रा नदी से करीब 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ। शव से दुर्गंध आ रही थी।

    महिला के शरीर पर सिर्फ पीले रंग की साड़ी थी, गले में रुद्राक्ष की माला, दोनों हाथों में लाल चूड़ियां और मिट्टी की दो हड़िया रस्सी से बंधी हुईं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ चौरी चौरा का कहना है कि महिला की पहचान और मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है।