Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Accident: नशे में ट्रक चालक ने ऑटो और बाइक सवारों को मारी टक्कर, नौ घायल

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:58 AM (IST)

    बड़हलगंज में एक नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने बुधवार को पिड़हनी और पटना चौराहे पर कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मार दी जिससे नौ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    बड़हलगंज के पिड़हनी और पटना चौराहे के बीच हुई घटना, चालक हिरासत में।-जागरण

    जागरण संवाददात, बड़हलगंज। पिड़हनी चौराहे से लेकर पटना चौराहे तक नशे में एक ट्रक चालक ने बुधवार को सड़क पर खड़े वाहनों और राहगीरों को टक्कर मारते हुए अफरा-तफरी मचा दी। बेकाबू ट्रक की टक्कर से नौ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चौराहे पर भगदड़ मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घायलों को सीएचसी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने कुछ लोगों को छोड़ दिया है।

    देवरिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक पिड़हनी चौराहे पर सड़क किनारे खड़े आटों और बाइक को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ा। इस दौरान वहां खड़े लोग भी चपेट में आ गए।

    इसके बाद ट्रक ने पटना चौराहे पर एक ठेले, टैक्सी और ई-रिक्शा को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को सड़क से हटाकर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

    यह भी पढ़ें- कर्जदारों से पीछा छुड़ाने के लिए कानपुर के युवक ने चली ऐसी चाल, हिल गया पूरा गोरखपुर

    घायल लोगों में अजय यादव, संतोष, संजय, महेंद्र, नीरज, राहुल सोनकर, जितेंद्र सोनकर, विकास कुमार और शुभम यादव शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है।

    वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने चौराहों पर याताया व्यवस्था मजबूत करने और भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण की मांग की है। बड़हलगंज पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक पूरी तरह नशे में था, उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।